खेल

क्रिकेट: खिलाड़ियों की फिटनेस बनी रोहित-राहुल की परेशानी !

धर्माशाला। टीम इंडिया (team india) के आधा दर्जन खिलाड़ियों की फिटनेस कप्तान रोहित शर्मा (rohit shrma) और कोच राहुल द्रविड़ (rahul dravid) के लिए सिरदर्द बन चुकी है, भारतीय क्रिकेट टीम (team india) के कई खिलाड़ी इन दिनों अपनी चोट को लेकर आराम कर रहे हैं, ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ने की संभावना दिख रही है हालांकि टीम इंडिया (team india) अभी वर्तमान में काफी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है।

के एल राहुल

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (K.L. RAHUL) 9 फरवरी, 2022 को खेले गए दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। इसकी वजह से वह आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए।।

​अक्षर पटेल

हाल ही में कोविड -19 से उबरने के बाद अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने की तैयारी करते समय चोटिल हो गए, उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाना पड़ा। फिलहाल वह रिहैब से गुजर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर मिडल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए। 31 वर्षीय इस बल्लेबाज के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हैं और उन्हें इस सीरीज के लिए अनफिट बताया गया था।

दीपक चाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में ओपनर्स को आउट करने के बाद दीपक चाहर मैदान से बाहर चले गए थे। वह कोलकाता में अपना दूसरा ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।

त्र्तुराज गायकवाड़

त्र्तुराज गायकवाड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में ओपनिंग का मौका मिला था। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ही अपनी कलाई चोटिल करा बैठे। इस वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

रविचंद्रन अश्विन

सीनियर स्पिनर अश्विन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उनकी कलाई और एड़ी में चोट आई थी।

Share:

Next Post

Skoda कल लांच करेगी जबरदस्त फीचर्स के साथ मिड-साइज सेडान

Sun Feb 27 , 2022
नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने अपने अपनी मिड साइज सेडान स्कोडा ऑटो इंडिया (Mid Size Sedan Skoda Auto India) 28 फरवरी को ऑल-न्यू स्लाविया (Skoda Slavia) मिड-साइज सेडान (Mid Size Sedan Skoda) को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि कंपनी ने इस कार स्कोडा स्लाविया को जनवरी 2022 […]