क्राइम मध्‍यप्रदेश

चार एकड़ में फसल सहित भूसा, कृषि उपकरण खाक

बैतूल। जिले के मुलताई ब्लॉक के ग्राम कपासिया (village cotton) में एक किसान के खेत के खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में काटकर रखी गेहूं की फसल खाक (harvested wheat crop) हो गई। इसके साथ ही थ्रेसर मशीन, भूसा, पीवीसी पाइप भी जल गए। इससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
मंगलवार दोपहर 1.50 बजे के दरमियान ग्राम कपासिया में किसान कुसमलाल रघुवंशी के खेत के खलिहान में आग लग गई। आग ने खलिहान में रखी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें भूसे के ढेर तक पहुंच गई। किसान ने पानी जुटाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा पाया जा सका।



आग की सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड कर्मचारी धनराज पवार, भूपेंद्र राठौड़, गिरीश पिपले ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक 4 एकड़ भूमि की काट कर रखी गेहूं की फसल, एक थ्रेशर मशीन, भूसा (पशुचारा), 80 पीवीसी पाइप के साथ जलाऊ लकड़ी आग की भेंट चढ़ गए थे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया किसान ने खलिहान के ऊपर से जा रहे बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की जानकारी दी है। किसान ने बताया फसल सहित अन्य सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Share:

Next Post

कश्मीर में पर्यटकों की रिकार्ड आवक का मतलब समझें

Wed Apr 27 , 2022
– आर.के. सिन्हा कश्मीर की वादियां अब कश्मीरियों के बीच एक उम्मीद जगा रही हैं। उम्मीद इस बात कि अब घाटी में जिंदगी पटरी पर लौट रही है। वहां पर भय तथा डर का माहौल लगभग समाप्त हो रहा है। यदि यह बात सच से परे होती तो श्रीनगर के एयरपोर्ट पर पिछले मार्च महीने […]