मुरैना। सावन के अंतिम सोमवार को आज जिले भर के शिवालयों (pagodas) में भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने हर हर माहदेव के नारे लगाते हुए अभिषेक किया।
प्रति वर्ष की भांति इस साल भी पोरसा स्थित महाकाल मंदिर में पंचामृत व औषधियों से अभिषेक किया गया । इस मौके पर भस्म आरती की गई। इसी तरह श्री नागाजी मंदिर स्थित शिवालय पर कावंर चढ़ाई गई। श्री गिरराज जी मंदिर पर स्थित शिवालय, बंसी वाले मंदिर शिवालय, राधा कृष्ण मंदिर स्थित शिवालय, गायत्री मंदिर स्थित शिवालय, बिजलीघर स्थित शिवालय, रेस्ट हाउस स्थित मंदिर पर शिवालय, बंसी बाले मंदिर का शिवालय, भगवान गणेश मंदिर स्थित शिवालय, बालाजी मंदिर स्थित शिवालय पर सुबह से ही ओम नम: शिवाय का जाप प्रारंभ हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved