जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों पर हुई भीड

मुरैना। सावन के अंतिम सोमवार को आज जिले भर के शिवालयों (pagodas) में भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने हर हर माहदेव के नारे लगाते हुए अभिषेक किया।



प्रति वर्ष की भांति इस साल भी पोरसा स्थित महाकाल मंदिर में पंचामृत व औषधियों से अभिषेक किया गया । इस मौके पर भस्म आरती की गई। इसी तरह श्री नागाजी मंदिर स्थित शिवालय पर कावंर चढ़ाई गई। श्री गिरराज जी मंदिर पर स्थित शिवालय, बंसी वाले मंदिर शिवालय, राधा कृष्ण मंदिर स्थित शिवालय, गायत्री मंदिर स्थित शिवालय, बिजलीघर स्थित शिवालय, रेस्ट हाउस स्थित मंदिर पर शिवालय, बंसी बाले मंदिर का शिवालय, भगवान गणेश मंदिर स्थित शिवालय, बालाजी मंदिर स्थित शिवालय पर सुबह से ही ओम नम: शिवाय का जाप प्रारंभ हो गया था।

Share:

Next Post

अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Mon Aug 16 , 2021
ओंकारेश्वर। पिछले दो सप्ताह से रोजाना यह देखने में आ रहा है कि इस बार के श्रावण मास (shravan month) में पिछले श्रावण मास पर्वों की अपेक्षा भारी संख्या में श्रद्धालु गण (pilgrims) रोजाना पहुंच रहे हैं। सप्ताह के दौरान आने वाले रविवार एवं सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या इस हद तक बढ़ रही […]