उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब, आए 6 लाख से अधिक श्रद्धालु

उज्‍जैन (ujjain) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (ujjain) में नए साल (New Year) के पहले दिन 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए. महाकाल मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी के मुताबिक, शाम 6 बजे तक करीब 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं. इस दौरान श्रद्धालु बाबा महाकाल के एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए और सभी जय महाकाल के जयकारा कर रहे थे.

दरअसल, नए साल पर देश-विदेश से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे है और बाबा महाकाल के एक झलक पाने के लिए आतुर थे. गौरतलब है कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद उज्जैन में बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं.


श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने की थी तैयारी
उज्जैन अब एक पर्यटन नगरी के रूप में उभर कर सामने आ रही है. आज उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के साथ मिलकर तैयारी की थी.

CM डॉ. मोहन यादव ने तोड़ दिया इस मिथक को
बताते चलें कि उज्जैन में वर्षों से एक मिथक था कि कोई भी राजा यहां रात को रुक नहीं सकता. इस कारण देश को कोई भी नेता यहां रात को नहीं रुका. इसके पीछे कहा जाता था कि यहां के राजा महाकाल हैं. इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मिथक को तोड़ दिया. वह रात में यहां रुके. उन्होंने कहा कि मैं भगवान महाकाल का बेटा हूं, मैं यहां रुक सकता हूं.

राजा महाकाल तो पूरे ब्रह्मांड के हैं राजा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रात में न रुकने वाली कहानी के पीछे एक वाकया बताया. उन्होंने कहा कि सिंधिया महाराज को एक रणनीति के तहत अपनी राजधानी को ग्वालियर ले जाना था और कोई आक्रमण न हो, इसलिए यह मिथक गढ़ा था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा महाकाल तो पूरे ब्रह्मांड के राजा हैं.

Share:

Next Post

हेमंत सोरेन कर रहे पत्नी कल्पना को CM बनाने की तैयारी, अपना सकते हैं 'लालू-राबड़ी मॉडल'

Tue Jan 2 , 2024
रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में एक विधायक के इस्तीफे (MLA resignation) के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अचानक मुख्यमंत्री (Chief Minister) बदलने की चर्चा होने लगी है। भाजपा (BJP) का दावा है कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना (Kalpana) को सीएम बनाने की तैयारी […]