देश व्‍यापार

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 90 डॉलर के पार

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन में तनाव (Russia-Ukraine tension) के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (crude oil in international market) सात साल बाद पहली बार 90 डॉलर प्रति बैरल के पार (over $90 per barrel) पहुंच गया। 2014 के बाद पहली बार कच्चा तेल (crude oil ) इस स्तर पर पहुंचा है।  कच्चे तेल (crude oil ) में तेजी के बावजूद पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in five states) के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड (Petrol and diesel prices record) 83 दिन से स्थिर हैं।



दरअसल, रूस (Russia) दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक है। आशंका है कि वह यूरोप के लिए ऊर्जा आपूर्ति को बाधित कर सकता है। विश्लेषकों का अनुमान है कि ओमिक्रॉन के कमजोर असर के कारण कच्चे तेल में कीमतों में तेजी बनी रहेगी।
उनका कहना है कि अगर रूस और यूक्रेन में तनाव बना रहा तो कच्चे तेल के दाम आसमान पर पहुंच जाएंगे। ऐसा भी संभव है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 125 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है।
देश में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ाकर वोटर को नाराज नहीं करना चाहती है। विधानसभा चुनावों के बाद सरकार ग्राहकों को झटका दे सकती है। उधर, घरेलू कीमतें नहीं बढ़ने से तेल कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Share:

Next Post

यूक्रेन के विवादित क्षेत्र में तनाव चरम पर, अमेरिका ने खारिज की रूस की शर्तें

Fri Jan 28 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने यूक्रेन (Ukraine) को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन North Atlantic Treaty Organization (NATO) का हिस्सा बनने से रोकने की रूसी शर्त को ठुकरा (Russian turned down the bet) दिया है। रूस (Russia) की प्रमुख मांग को खारिज करने के बाद अब यूक्रेन के विवादित क्षेत्र में तनाव (Tension in disputed territory of […]