डेस्क: स्कूलों में एडमिशन के दिन आ गए हैं. अब पैरेंट्स बच्चों के लिए स्कूलों का चुनाव करने और शॉपिंग करने में व्यस्त हैं. साइबर अपराधी भी इस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं. वो नकली ऑनलाइन स्टोर्स से लेकर फर्जी स्कॉलरशिप तक के नाम पर लोगों को चूना लगाने का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए ऐसे स्कैम्स से बचना जरूरी है. आइए इन स्कैम्स और इनसे बचाव के तरीके जानते हैं.
साइबर अपराधी सोशल मीडिया आदि पर स्कूल से जुड़ी चीजों पर लुभावने ऑफर वाले विज्ञापन देते हैं. कुछ लोग लालच में आकर बच्चों के लिए स्कूल का सामान या किताबें आदि मगंवाने के लिए क्लिक कर देते हैं. इस तरह वो मलेशियस साइट पर पहुंच जाते हैं और हैकर्स के लिए उन तक पहुंचना आसान हो जाता है. इसी तरह स्कैमर्स स्कॉलरशिप, ग्रांट और लोन आदि के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. आमतौर पर उनके ऑफर लुभावने होते हैं और कुछ लोग उनके जाल में फंस जाते हैं. इसके अलावा स्कैमर्स फिशिंग ईमेल के जरिए भी लोगों की निजी जानकारी चुराने का प्रयास करते हैं. एक बार ये जानकारी हाथ लगने के बाद ये बड़ा नुकसान कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved