इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खतरा बरकरार, फिर सैम्पल कलेक्शन और जांच में आई कमी


5 दिन पहले 2 हजार से ज्यादा था आंकड़ा, अब कम हो गया
इन्दौर। शहर में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसके मुकाबले सैम्पल लेने और जांच में कमी दिखाई दे रही हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो 17 जुलाई तक ढाई हजार से अधिक सैम्पल की जांच हो रही थी, लेकिन इसमें एकाएक कमी आ गई और पिछले पांच दिनों से 2 हजार से कम सैम्पल की जांच हो रही है। इन्दौर में जो स्थिति नियंत्रित नजर आ रही है, उसका एक बड़ा कारण भी यही है। चार दिनों से सैम्पल कलेक्शन में भी कमी आई है, लेकिन बचे हुए सैम्पल की जांच करने से आंकड़ा जरूर बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
14 जुलाई को सर्वाधिक 3 हजार 158, 15 को 2 हजार 658, 16 को 2 हजार 787, 17 को 2 हजार 575 सैम्पलों की जांच की गई थी, जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढऩे लगा था। इस दौरान सेम्पल कलेक्शन के आंकड़े भी बढ़े और सरकारी लैब के अलावा प्राइवेट लैब में जांच करवाकर बेकलॉक खत्म करने की कोशिश की गई। अब पिछले चार दिनों से सेम्पल कलेक्शन और जांच में कमी आने लगी है। 5 दिन पहले 2 हजार से ज्यादा जांचें हो रही थी, लेकिन अचानक इनकी संख्या 2 हजार से नीचे आ गई है, जिससे एक चिंता भी है। अगर यही जांच ढाई हजार तक जाती है तो इसमें कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। शहर में अभी जो मरीज आ रहे हैं वे कुल जांच में 4 से साढ़े पांच प्रतिशत तक हैं। कल जरूर यह आंकड़ा 7.72 प्रतिशत तक पहुंच गया। 18 जुलाई को 1648 सेम्पल लिए गए, लेकिन जांच 1857 की हो पाई, वहीं 19 जुलाई को 1473 सेम्पल के मुकाबले 1867 की जांच हुई, 20 को 1303 सेम्पल लिए गए और जांच 1606 सैम्पल की हुई। 21 जुलाई को भी 1281 सैम्पल लिए गए ाअैर 1813 सैम्पल की जांच की गई। कल भी यही स्थिति रही 1255 सेम्पल कलेक्टर किए गए और जांच 1527 सेम्पल की हुई। इससे स्पष्ट है कि सेम्पल कम लिए जा रहे हैं और जांच ज्यादा की हो रही है। इससे मालूम पड़ता है कि पिछला बेकलॉग भी इस दौरान क्लीयर किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से शहर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे सेम्पल कलेक्शन और जांच की संख्या बढ़ाने की जरूरत है, ताकि सही समय पर मरीजों की पहचान हो सके।

Share:

Next Post

रेशम गली सहित 21 और नए क्षेत्रों में फैला कोरोना

Thu Jul 23 , 2020
127 नए पॉजिटिव में 30 मिले नए क्षेत्रों में… पुराने क्षेत्रों में भी बढ़ रहे हैं मरीज इंदौर। कोरोना महामारी तेजी से नए इलाकों में फैल रही है। देर रात जारी की गई सूची में मालवा कंट्री, ड्रीम सिटी और द्वारकाधीश कालोनी सहित 18 अन्य नई कालोनियों में कुल 30 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई […]