इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो दिनों में दिन और रात का तापमान 2.6 डिग्री तक बढ़ा

इंदौर (Indore)। शहर में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर फिर शुरू हो गया है। लगातार नीचे गिरता पारा पिछले दो दिनों से ऊपर की ओर उठ रहा है। इसके चलते पिछले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तापमान बढऩे के साथ ही ठंड की चुभन कम हुई है।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन शुक्रवार की अपेक्षा 2.6 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री था। यह भी शुक्रवार रात को दर्ज 15 डिग्री की अपेक्षा 2.6 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवा की दिशा पूर्वी रही और हवा की अधिकतम रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तरी से बदलकर पूर्वी होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि अनुमान है कि कल रात से एक बार फिर हवाओं का रुख बदलेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

Share:

Next Post

मतगणना के लिए एक विधानसभा में होंगे 14 राउंड

Mon Nov 20 , 2023
3 नंबर विधानसभा का परिणाम सबसे पहले आएगा इंदौर (Indore)। मतदान निपटते ही अब मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नेहरू स्टेडियम में ही मतगणना होना है। एक विधानसभा में 14-14 राउंड में मतगणना होगी। 3 नंबर विधानसभा में भी 14 राउंड ही होंगे, लेकिन सबसे कम मतदाता होने और सबसे कम बूथ होने […]