इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मतगणना के लिए एक विधानसभा में होंगे 14 राउंड

  • 3 नंबर विधानसभा का परिणाम सबसे पहले आएगा

इंदौर (Indore)। मतदान निपटते ही अब मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नेहरू स्टेडियम में ही मतगणना होना है। एक विधानसभा में 14-14 राउंड में मतगणना होगी। 3 नंबर विधानसभा में भी 14 राउंड ही होंगे, लेकिन सबसे कम मतदाता होने और सबसे कम बूथ होने के कारण इस विधानसभा का परिणाम जल्द आने की संभावना है। 3 दिसम्बर को नेहरू स्टेडियम में मतगणना होना है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके लिए मतगणना एजेंटों को 7 बजे से ही नेहरू स्टेडियम पहुंचना होगा। इंदौर की सभी विधानसभाओं की मतगणना स्टेडियम में ही होना है और इसके लिए अलग-अलग हॉल में व्यवस्था की गई है।


एक विधानसभा में 14 राउंड बनाए जाएंगे। भाजपा के प्रशासनिक प्रकोष्ठ के मनोहर मेहता के मुताबिक अभी तक जिला प्रशासन की ओर से हमें यही जानकारी दी गई कि एक विधानसभा में 14-14 राउंड होंगे। इससे 3 नंबर विधानसभा का परिणाम जल्द आने की संभावना है, क्योंकि यहां मतदाता और बूथ भी कम हैं। इस विधानसभा में 193 बूथ हंै और मतदान भी 71.24 प्रतिशत हुआ है। सबसे ज्यादा 364 बूथ इंदौर विधानसभा 5 में हैं, जहां का परिणाम देर से आने की संभावना है। हालांकि दोपहर 12 बजे से ही रूझान आना शुरू हो जाएंगे और 3 नंबर का परिणाम शाम 5 बजे तक आने की संभावना है।

Share:

Next Post

क्या लाड़ली बहना का तोड़ रही वरिष्ठ पेंशन योजना, युवा मतदाता भी बदला

Mon Nov 20 , 2023
कई सीटों पर महिलाओं के मतदान का प्रतिशत भले ही अधिक रहा, मगर सभी 230 सीटों पर असर नहीं, कहीं धर्म और जाति, तो उम्मीदवारों के साथ स्थानीय विरोध ने भी दिखाया असर इंदौर (Indore)। भाजपा की ताकत इस चुनाव में लाडली बहना रही और उसे भरोसा भी है कि सत्ता भी लाडली बहना दिलवा […]