इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिन का पारा गिरा, रात का चढ़ा


तापमान में कमी के बाद भी दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री और रात का 4 डिग्री ज्यादा
इंदौर। शहर में तापमान में एक बार फिर उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। कल दिन के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई, लेकिन रात का तापमान और बढ़ा। उतार-चढ़ाव के बाद भी दिन और रात का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक ज्यादा बना हुआ हैं। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों की अपेक्षा 2.3 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 0.4 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों के तापमान में इजाफा होगा। दिन का तापमान दोबारा 34 डिग्री पर पहुंचेगा और रात का 18 डिग्री तक जाने का अनुमान है। तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण ठंड का असर लगभग खत्म हो चुका है। गर्म कपड़ों और हीटर की जगह पंखे, कूलर और एसी लेने लगे हैं।

 

Share:

Next Post

निगम मार्केटों की दुकानों का किराया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ आज बड़ा अभियान

Thu Feb 23 , 2023
इंदौर। नगर निगम के शहरभर में 102 मार्केट है और इनमें कई दुकानों का किराया वर्षों से निगम को नहीं मिला है। ऐसे बड़े बकायादारों की सूची निकालकर आज राजस्व विभाग की टीमें मार्केटों में दुकान सील करने पहुंचेगी। इनमें कई प्रमुख मार्केट भी शामिल है, जहां के दुकानदारों पर लाखों की राशि बकाया है। […]