इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पायलट्स को मौसम की जानकारी देने वाला डीसीडब्ल्यूआई सिस्टम खराब

  • – पायलट्स के लिए तापमान और हवा की गति व दिशा की जानकारी मैन्युअली दर्ज कर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दे रहे मौसम विभाग के अधिकारी
  • – जब इंदौर में मौसम सबसे ज्यादा खराब था, तब ही खराब हुआ डिजिटल करंट वेदर इंडिकेशन सिस्टम (डीसीडब्ल्यूआईएस)

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर पायलट्स को मौसम से जुड़ी ज्यादातर जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए लगा मौसम विभाग का डिजिटल करंट वेदर इंडिकेशन सिस्टम (डीसीडब्ल्यूआईएस) पिछले दो दिनों से खराब हो गया है। यह परसों शाम तब खराब हुआ, जब इंदौर में मौसम सबसे ज्यादा खराब था। इस सिस्टम के खराब होने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और मौसम विभाग को ये जानकारियां ऑनलाइन नहीं मिल पा रही हैं और ये जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए मौसम विभाग के अधिकारियों को कई तरह के उपकरणों को देख मैन्युअल डाटा तैयार कर एटीसी को देना पड़ रहा है।

एयरपोर्ट पर एटीसी टावर में स्थित मौसम विभाग का करोड़ों का यह सिस्टम परसों शाम को अचानक खराब होकर बंद हो गया। इससे जुड़े कई उपकरण रनवे पर भी लगे हैं। ये सिस्टम मौसम से जुड़ी सभी तरह की प्रमुख जानकारी जैसे अधिकतम और न्यूनतम तापमान, हवा की दिशा और गति, रनवे लेबल प्रेशर, स्टेशन लेवल प्रेशर, ड्यू पाइंट, ह्यूमिडिटी सहित अन्य जानकारी एक ही स्क्रीन पर हर सेकंड उपलब्ध करवाता है। इस सिस्टम की स्क्रीन मौसम विभाग के साथ ही एटीसी टावर में भी लगाई गई है, जिससे विमानों को उड़ाने और उतारने के समय पायलट को ये सारी जानकारी तुरंत दी जा सके। लेकिन परसों शाम से इस सिस्टम के बंद होने से एटीसी को यह जानकारी ऑनलाइन नहीं मिल पा रही है और पायलट्स को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए उसे मौसम विभाग से अलग से जानकारी लेना पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग के अधिकारी भी ये सारी जानकारी अन्य उपकरणों के माध्यम से मैन्युअली दर्ज कर रहे हैं, जिससे काम में काफी परेशानी आ रही है।

विमानतल प्रबंधन के साथ दिल्ली, पुणे और नागपुर को दी सूचना
मौसम विभाग ने इस सिस्टम के खराब होने की सूचना अपने दिल्ली, नागपुर और पुणे स्थित मुख्यालयों को देने के साथ ही एटीसी, एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित दोनों ही विभागों के प्रमुख अधिकारियों को दी है। बताया जा है कि जल्द ही इस सिस्टम के सुधार के लिए दिल्ली से अधिकारी इंदौर आएंगे। सिस्टम के सुधार तक सारी जानकारी मैन्युअली ही दर्ज कर दी जाती रहेगी।

Share:

Next Post

चीन में आई नई बीमारी ने भारत को दी टेंशन, अलर्ट पर 6 राज्य; लोगों को दी गई ये सलाह

Wed Nov 29 , 2023
नई दिल्लीः चीन में बच्चों के बीच तेजी से बढ़ रही सांस की बीमारी के दौरान भारत सरकार के 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडू और हरियाणा शामिल है. चीन में बच्चों के बीच निमोनिया के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है. इसके चलते एहतियात के तौर […]