इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 बैंकों से मांगी पुलिस ने खातों की जानकारी

इंटीरियर डिजाइनर आत्महत्या मामला…
जो पैसों के लिए दबाव बना रहे थे, उनका आरोपी बनना तय
इंदौर।  इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा (Interior designer Karuna Sharma) आत्महत्या (suicide) मामले में पुलिस (police) उन लोगों पर शिकंजा कसने जा रही है, जो पैसों के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। अब तक की जांच (investigation) में जो तथ्य सामने आए हैं उनमें ज्यादातर कर्जदार (debtors) वसूली जाने वाली राशि के आंकड़े कम बता रहे हैं।


जांच अधिकारी संजय बिश्नोई ने बताया कि पुलिस 6 लोगों के बयान ले चुकी है, जिनमें आदित्य अग्रवाल, उसकी मां दीप्ति अग्रवाल, प्रमिला अत्रीवाल, ज्ञानश्री बाफना, कृष्णा सोनी, मोना शर्मा शामिल हैं। बताया गया कि आदित्य अग्रवाल को 75 लाख तथा उसकी मां को भी उतनी ही राशि लेना थी, जबकि अन्य लोग आंकड़े कम बता रहे हैं। वास्तविक रूप से देनदारी दो करोड़ की बताई जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस अब करुणा शर्मा के एचडीएफसी बैंक (hdfc bank), सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक (axis bank) खातों (accounts) की जानकारी मांग रही है, ताकि इस बात का पता चल सके कि कब और कैसे ट्रांजेक्शन हुआ। पुलिस का कहना है कि कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बयानों के आधार और साक्ष्य में जो भी तथ्य सामने आएगी उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस आत्महत्या मामले में साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस इस मामले में एक केबल संचालक की तलाश कर रही है। उसने भी करुणा को धमकाया था ।

Share:

Next Post

T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले जोस बटलर ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

Tue Nov 8 , 2022
नई दिल्ली: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने शुरुआती वर्षों के दौरान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने के अपने अनुभव को साझा किया. बटलर ने 2016 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था. हालांकि, कुछ सीजन बाद में वह […]