इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में एक सप्ताह से थमा कोरोना से मौत का आंकड़ा

  • 29 जून से एक भी मौत नहीं, नए मरीजों का आंकड़ा भी एक अंक में

 इन्दौर। कोरोना के लगातार एक अंक में आ रहे नए मरीजों के आंकड़ों को लेकर शहर राहत महसूस कर रहा है, वहीं पिछले एक सप्ताह से कोरोना से मरीजों की मौत भी थम गई है। 29 जून से एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। इस बीच जरूर पिछले दिनों हुई एक मौत को जोड़ा गया।
जून की शुरुआत में जरूर कोरोना से मौत हो रही थी, लेकिन 15 जून के बाद मौतों का आंकड़ा थमने लगा और निजी अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग को मौत के जो आंकड़े भिजवाए, उससे मौत का आंकड़ा बढ़ता गया। जून माह में 44 मौतें रिकार्ड हुई हैं। 29 जून को भी पिछले दिनों हुई एक मौत को जोड़ा गया था और अभी तक हुई मौतों का आंकड़ा 1391 पर पहुंच गया था। पिछले सात दिनों से यह आंकड़ा 1391 पर ही कायम है। एडजस्टमेंट के आंकड़े भी नहीं आ रहे हैं, इसलिए अब मौतों के मामले में तो राहत महसूस की जा रही है, वहीं नए मरीजों को लेकर भी पिछले कई दिनों से आंकड़ा एक अंक पर ही टिका हुआ है। कल रात आई जांच रिपोर्ट में मात्र 5 नए मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इस तरह अभी मात्र 88 मरीज ही इंदौर में एक्टिव हैं, जो अब तक का एक रिकार्ड आंकड़ा है।


आधी जनसंख्या की हो गई कोरोना सैम्पलिंगइंदौर की जनसंख्या 35 लाख के करीब मानी जाती है। इस तरह इंदौर में अभी तक आधी जनसंख्या की कोरोना सैम्पलिंग हो चुकी है। कल शाम तक इंदौर में 17 लाख 93 हजार 931 लोगों के सैम्पल जांच लिए गए थे, जिनमें से अब तक 1 लाख 52 हजार 871 पॉजिटिव निकले थे।

22 नंबर वार्ड में भी 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन
इंदौर। इंदौर में लगातार वार्डों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो रहा है और इसको लेकर अब होड़ मच गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 22 में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। विधायक रमेश मेंदोला, वार्ड के धनराज राय और मुन्ना ठेकेदार ने बताया कि मतदाता सूची के अनुसार 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण वार्ड में पूरा हो चुका है और कई लोगों को अभी दूसरा डोज लगना बाकी है। इस वार्ड में इस उम्र के लोगों की संख्या, यानी मतदाता 17 हजार 575 हैं और इसमें सभी का टीकाकरण हो गया है। विदित है कि इसके पहले इंदौर के करीब एक दर्जन से अधिक वार्डों में एनजीओ द्वारा रिपोर्ट दी गई कि वहां 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है।


Share:

Next Post

कई राज्यों के गवर्नर बदले, थावरचंद गहलोत कर्नाटक, मंगूभाई मप्र के राज्यपाल, देखें लिस्ट

Tue Jul 6 , 2021
नई दिल्ली. केंद्र में मोदी सरकार (Narendra Modi Cabinate)के विस्तार की अटकलों के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने देश के कई राज्यों में नया राज्यपाल नियुक्त किया है. मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को कर्नाटक (Karnataka)का राज्यपाल बनाया गया है वहीं हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का […]