विदेश

हरिकेन लौरा की तबाही में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुँची

लॉस एंजेल्स। अमेरिका के दक्षिण पूर्व में समुद्री तूफ़ान हरिकेन लौरा के कारण लुइजियाना और टेक्सास में अभी तक 15 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 14,000 लोग बेघर हो गए हैं। इस तूफान से लुइजियाना और निकटवर्ती टेक्सास के कुछ क्षेत्रों में हज़ारों पेड़ तेज़ हवाओं से उखाड़ गए, समुद्र में उतंग लहरों से बाढ़ का पानी सड़कों पर आ गया है। अभी तक क़रीब पाँच लाख लोग लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। मरने वालों में एक व्यक्ति टेक्सास में मरा है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लुइजियाना स्टेट में ‘संघीय आपदा’ घोषित कर राहत कार्य जुटाने की घोषणा की है। हरिकेन लौरा का वेग इतना तीव्र था कि इसे केटेगरी चार में स्थान दिया गया, जो लुइजियाना स्टेट में अब तक आए सभी हरिकेन में ज़्यादा घातक साबित हुआ है।

Share:

Next Post

अश्वेत जेक़ाब ब्लेक की पुलिस गोलीबारी में मृत्यु पर सैन होजे में आंदोलन

Sun Aug 30 , 2020
लॉस एंजेल्स| अमेरिका के मिड वेस्ट स्थित विस्कोंसिन स्टेट में एक अश्वेत 29 वर्षीय जेक़ाब ब्लेक की पुलिस शूटिंग में मौत को लेकर कुछ राज्यों में आंदोलनकारियों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम कैलिफ़ोर्निया में सैन होजे में कुछ प्रदर्शनकारियों ने मेयर के घर को घेर लिया और अंदर घुस कर तोड़ फोड़ की। […]