बड़ी खबर व्‍यापार

दिसंबर से आरटीजीएस के जरिए 24 घंटे पैसे का लेन देन: आरबीआई

नई दिल्‍ली/मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) को चौबीस घंटे सातों दिन साल के 365 दिन उपलब्ध करने का ऐलान किया है। ये फैसला दिसंबर, 2020 से लागू होगा। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी अपनी डेवलपमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी पर शुक्रवार को जारी स्टेटमेंट में दी है।

रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद आरटीजीएस की सुविधा साल के सभी दिनों में हर वक्‍त उपलब्ध रहेगी। ज्ञात हो कि फिलहाल आरटीजीएस की सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्‍ताह के सभी कामकाजी दिनों में सुबह के 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है।

क्‍या है आरटीजीएस सर्विस

आरटीजीएस के जरिए फंड का ट्रांसफर तुरंत किया जा सकता है। दरसअल ये बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। आरटीजीएस के जरिए 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसका इस्‍तेमाल ग्राहक ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से कर सकता है।

आरबीआई ने कहा कि इस सुविधा के लागू हो जाने के बाद भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास में साल के 24x7x365 लार्ज वैल्यू रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। ज्ञात हो कि मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यों वाली एमपीसी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सरकार ने प्‍याज की कुछ किस्‍मों के निर्यात की दी अनुमति

Fri Oct 9 , 2020
नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने प्‍याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के एक महीने बाद इसके निर्यात में आंशिक छूट दी है। वाणिज्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्‍याज की बेंगलुरु रोज और कृष्णपूरम किस्‍मों के सीमित निर्यात की अनुमति दी गई है, ताकि इन किस्‍मों के प्‍याज का 10 हजार मिट्रिक टन तक […]