व्‍यापार

घरेलू शेयर बाजार बैंकिंग समूह के शेयरों के बल पर बढ़त के साथ बंद

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बैंकिंग समूहों के बल पर घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

आज बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही। निफ्टी जहां 11900 से ऊपर बंद हुआ ,वहीं सेंसेक्स में 326 अंक की बढ़त दर्ज की गई। भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो रेट 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मुख्य रूप से बैंकिंग समूह के शेयरों के बल पर बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 326.82 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40509.49 पर और निफ्टी 79.60 अंक या 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11914.20 पर बंद हुआ।

आज करीब 1216 शेयर बढ़त के साथ, 1426 शेयर गिरावट के साथ और 164 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर विप्रो, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभकर्ता रहे जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल, हिंडाल्को, सन फार्मा और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में गिरावट दर्ज की गई।

कारोबार के दौरान एफएमसीजी, ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में बिकवाली रही। बैंक, इंफ्रा और आईटी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।

सोना 525 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 50,700 प्रति 10 ग्राम पर

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 525 रुपये की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया।

एमसीएक्स में दिसम्बर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 525 रुपये यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ ही 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसमें 15,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि त्योहारी सीजन आने की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई है। न्यूयार्क में सोने का भाव 1.34 फीसदी बढ़कर 1,920.50 डॉलर प्रति औंस हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिसंबर से आरटीजीएस के जरिए 24 घंटे पैसे का लेन देन: आरबीआई

Fri Oct 9 , 2020
नई दिल्‍ली/मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) को चौबीस घंटे सातों दिन साल के 365 दिन उपलब्ध करने का ऐलान किया है। ये फैसला दिसंबर, 2020 से लागू होगा। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी अपनी डेवलपमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी पर शुक्रवार को जारी स्टेटमेंट में दी है। रिजर्व बैंक […]