खेल

T20 विश्व कप पर फैसला अब जून के आखिर में होगा, BCCI को 28 जून तक का समय

 

नई दिल्ली । आईसीसी (ICC) ने आखिर बीसीसीआई (BCCI) की बात को मान लिया है. टी20 विश्व कप (T20 World Cup) कहां होगा और कैसे होगा, इसका फैसला अब जून के आखिर में होगा. आईसीसी (ICC) की मंगलवार को हुई बैठक में बीसीसीआई (BCCI) को 28 जून तक फैसला लेने का वक्त दे दिया है. बीसीसीआई (BCCI) की 29 मई को हुई बैठक में आईपीएल 2021 (IPL2021) के बचे हुए मैचों पर तो फैसला हो गया था, लेकिन टी20 विश्व कप (T20 World Cup)पर अभी फैसला नहीं हुआ है. आईसीसी विश्व कप 2021 अक्टूबर नवंबर में भारत में ही होना प्रस्तावित है. अब करीब चार सप्ताह बाद ही तय हो पाएगा कि विश्व कप कैसे और कहां होगा. 

आईसीसी की बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए. इसमें ये भी तय हुआ कि विश्व कप के आयोजन के लिए भारत को अभी फैसला लेने के लिए वक्त दिया जाए. दरअसल भारत में इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. इसी कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल 14 के 29 मैच ही हो पाए थे कि कुछ खिलाड़ी और स्टाफ मैंबर कोरोना की पकड़ में आ गए थे. पहले कुछ मैच टाले गए और जब स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया जा सका तो उसे सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने अपने घर चले गए थे. अभी 29 मई को हुई बीसीसीआई की बैठक में तय किया गया था कि आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में होंगे और सितंबर से लेकर अक्टूबर तक बाकी मैच खेले जाएंगे. हालांकि तारीख और पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. 


इस बीच अच्छी बात ये है कि भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार कम हो रहे हैं. साथ ही तेजी के साथ वैक्सीनेशन भी चल रहा है. बताया जाता है कि जून से हर महीने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. विश्व कप 2021 अक्टूबर से लेकर नवंबर तक प्रस्तावित है. बीसीसीआई ने इसके लिए वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है. अब जबकि आईसीसी ने बीसीसीआई को करीब एक महीने का वक्त दे दिया है तो समझा जाता है कि अब विश्व कप का आयोजन भारत में ही होगा, बशर्ते कि कोरोना के केस इसी तरह से कम होते रहें और तीसरी लहर जिसकी आशंका जताई जा रही है, वो भी न आए. अगर टी20 विश्व कप भारत में नहीं हुआ तो इसका दूसरा विकल्प यूएई ही होने वाला है. 

Share:

Next Post

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार कमजोर, लाल निशान के साथ खुला बाजार

Wed Jun 2 , 2021
  मुंबई । बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 185.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,749.10 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला […]