टेक्‍नोलॉजी मनोरंजन

DeepFake AI टेक्नोलॉजी : रश्मिका मंदाना डीपफेक केस का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्‍ली (New Delhi)। साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के बाद भी कई स्टार्स के डीपफेक वीडियो और फोटोज सामने आए। वहीं दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना डीपफेक केस के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को इस मामले में शिकायत दर्ज की थी और अब जाकर कसूरवार को पकड़ लिया है। डीपफेक केस पर रश्मिका मंदाना का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस की तारीफ की है।



रश्मिका मंदाना डीपफेक आरोपी अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 1860 (जालसाजी), 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना) और IT एक्ट 2000 के तहत धारा 66 सी (पहचान की चोरी) और 66 ई (गोपनीयता का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया था। आखिरकार दिल्ली पुलिस को सफलता मिली और उन्होंने इस डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

रश्मिका मंदाना दिल्ली पुलिस की तारीफ
‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना डीपफेक केस में दिल्ली पुलिस की इस सफलता पर रश्मिका मंदाना ने रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इस केस के आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस आपका धन्यवाद। मैं उन लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने मेरी इतनी मदद की। सभी लड़के और लड़की भी इस बात को समझे अगर आपकी तस्वीर का इस्तेमाल किसी भी गलत तरीके से किया जा रहा है तो ये एक दम गलत है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका ऐसे केस में साथ कौन दे सकता है।

रश्मिका मंदाना के बारे में
रश्मिका अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’, ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘चावा’ में नजर आने वाली हैं। वहीं कुछ समय से विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अपने रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए है। अफवाहें फैल रही थीं कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी में सगाई कर लेंगे, लेकिन एक्टर ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया।

Share:

Next Post

जल्द ही राम भक्त बन जाएंगे ओवैसी, करेंगे 'राम-राम' का जाप; VHP का तंज

Sun Jan 21 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। बाबरी मस्जिद (Babri Masjid)को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी(President Asaduddin Owaisi) ने हाल ही में बयान (Statement)दिया था। इसके बाद उनपर निशाना साधते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद के सांसद जल्द ही ‘राम नाम’ का जाप करेंगे। इससे पहले शनिवार […]