मनोरंजन

‘गहराइयां’ को लेकर Deepika Padukone ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं सहमत नहीं थी…


डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया। इस फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है। फिल्म में दीपिका अलीशा का किरदार निभाती हैं, जो अपनी ही बहन (अनन्या) के मंगेतर यानी सिद्धांत के साथ रिलेशन में आती हैं।

फिल्म में दोनों के खूब सारे इंटीमेट सीन्स को परोसा गया है, जिसकी झलक ट्रेलर में ही दिखा दी गई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अब दीपिका पादुकोण ने ‘एनडीटीवी’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। दीपिका पादुकोण ने बताया है फिल्म की कहानी में अपने किरदार से वह सहमत नहीं थीं क्योंकि उन्हें अपने किरदार के विचार ही पसंद नहीं थे।


दीपिका पादुकोण ने अपने इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में अलीशा को अपनी कजिन के मंगेतर के साथ दिखाया जाता है। फिल्म में वह खुद अलीशा के कई विचारों से सहमत नहीं थीं, लेकिन इसके बाद भी वह अपने किरदार को बहुत ही अच्छे से करना चाहती थीं। वह अपने किरदार के साथ किसी भी तरह से अन्याय नहीं करना चाहती थीं।

इस इंटरव्यू में दीपिका ने ये भी माना है कि उनका किरदार कई लोगों को पसंद नहीं आया होगा। दीपिका ने कहा कि अलीशा का किरदार ऐसा है, जिससे कई लोग सहमत नहीं होंगे। कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद अलीशा के किरदार में कमियां भी निकाली होंगी। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अलीशा जैसे कैरेक्टर होते नहीं हैं।

फिल्म ‘गहराइयां’ की बात करें तो, इसमें दीपिका ने अलीशा का किरदार निभाया है तो अनन्या पांडे ने उनकी कजिन टिया की भूमिका निभाई है। अलीशा अपनी ही कजिन टिया के मंगेतर (सिद्धांत) को पसंद करने लगती थीं। दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसै-वैसे दोनों के बारे में फिल्म में कई खुलासे होते हैं। फिल्म की कहानी इन तीनों के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Feb 21 , 2022
दिग्गी का ‘नए लडक़ों’ से क्या मतलब? भोपाल के स्टेट हैंगर पर कमलनाथ और मुख्यमंत्री की चर्चा और दिग्विजयसिंह का धरना। दोनों घटनाएं एक साथ हुईं और उसने इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच दूरी बनाने में कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन की महत्वपूर्ण बैठक से दिग्गी का गायब होना और अरुण […]