टेक्‍नोलॉजी

Delete हो गई हैं Google से Photos? इस तरह से करें रिकवर

नई दिल्ली। मौजूदा समय में फोटो को बैकअप करने के लिए गूगल फोटोज (Google Photos) एक चहेता विकल्प बनता जा रहा है। पर कभी-कभार किसी कारणवश हमसे गूगल फोटोज से फोटो डिलीट (Delete) हो जाती है। गूगल फोटोज को रिकवर करने के लिए हम तमाम विकल्प तलाशते रहते हैं वहीं इस बात का भी डर रहता है कि क्या सारी फोटो रिकवर (Photo Recover) हो पाएंगे या नहीं। आज हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी फोटोज को रिकवर कर पाएंगे। आपको पता होगा कि गूगल आपको मुफ्त मीडिया बैकअप (Video Backup) के लिए गूगल फोटो सर्विस देता है। यहां आप वेब स्टोर से फोटो वीडियो भी एक्सेस कर सकते हैं।

अपनाएं ये तरीका

  • अपनी डिलीट तस्वीरों को दोबारा प्राप्त करने के लिए आपको गूगल फोटोज एप पर जाना होगा।
  • यहां आपको राइट साइड पर तीन लाइन दिखाई देंगी, उन पर क्लिक करें।
  • अब Trash या Bin विकल्प को चुनकर उन तस्वीरों को चुनें, जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं।
  • तस्वीरें चुनने के बाद रिस्टोर बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपकी डिलीट हुई फोटो मिल जाएंगी।

ट्रैश सेक्शन में रहती है गूगल फोटो
डिलीट हुई फोटो गूगल फोटो के ट्रैश सेक्शन में चली जाती हैं जहां ये फोटो 60 दिनों तक उपलब्ध रहती हैं। अगर आप 60 दिनों के बाद फोटो को रिकवर करना चाहेंगे, तो ऐसा करना सक्षम नहीं है। अगर आपसे कोई फोटो डिलीट हो जाए तो आप उसे समय रहते ही रिकवर कर लें। नहीं तो आपकी जरूरी वीडियो या फोटो आपको नहीं मिल पाएगा।

आईफोन से ऐसे रिस्टोर करेंगे फोटो
अगर आप आईफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो भी आप अपने गूगल फोटो से डिलीट किए गए फोटो को रिस्टोर कर सकते हैं। इसके लिए गूगल फोटो ओपन करने के बाद, ऊपर बाईं ओर स्थित हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें और बॉक्स को चेक करें। उसके बाद, आप फिर से ऊपर बाईं ओर होरिजेंटल दिख रखे 3 डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक कर सकते हैं और फिर सलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

वेब पर ऐसे कैसे रिकवर

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउजर पर जाकर https://photos.google.com/ एंटर कर गूगल फोटोज खोलें।
  • अब आगे प्रोसीड करने के लिए Google id के साथ साइनइन करें।
  • होमपेज पर हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें और ट्रैश सिलेक्ट करें।
  • अब उन तस्वीरों को सिलेक्ट करें जिन्हें आप रीस्टोर करना चाहते हैं। तस्वीरें सिलेक्ट करने के बाद सबसे ऊपर दांये कोने में दिए Restore बटन पर क्लिक करें। यह बटन ‘Empty Trash’बटन के पास मिलेगा।
  • इतना सब करने के बाद आपकी तस्वीरें अपने आप फोटो लाइब्रेरी में दिखने लगेंगी।
Share:

Next Post

hospital से नही मिली Wheelchair, 76 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी को गोद में उठाकर ले गए टीका लगवाने

Thu Apr 29 , 2021
कोरोना के इस मुश्किल दौर में अपनों को बचा लेना ही सबसे अहम है। इस दौरान सरकारी स्वास्थ्य (Government health) सुविधाओं की पोल तो खुली है लेकिन कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जो दिल को छू लेने वाली थी। कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जहां हर धर्म, जाति, समुदाय के लोग एक-दूसरे की मदद […]