बड़ी खबर

दिल्‍ली सरकार का नया आदेश, विदेशों से लौटे यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाने पर होटलों में होंगे क्वारंटीन

नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा (international air travel) करके दिल्ली (Delhi) लौट रहे यात्रियों के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, अब दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर RTPCR टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने वाले यात्रियों और उनके कॉन्टैक्ट्स को डेजिग्नेटेड पेड या फिर फ्री फैसिलिटी में आइसोलेट (isolate) किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, पेड फैसिलिटी के लिए दिल्ली के अलग अलग जिलों में होटल को चिन्हित किया गया है, जबकि फ्री आइसोलेशन सरकार द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स में होगा.


दिल्ली में 1313 केस मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. इस दौरान 423 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में कल 923 केस सामने आए थे. इससे पहले दिल्ली के सीलमपुर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर फल मंडी और नेहरू मार्केट कल रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है.

मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री कर पाएंगे यात्रा
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे. सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था. लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी.

Share:

Next Post

सेंचुरियन में हार के बाद अफ्रीकी प्लेयर de Kock ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

Fri Dec 31 , 2021
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) के विकेटकीपर बल्लेबाज (wicket-keeper batsman) क्विंटन डिकॉक (QUINTON de Kock) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (retirement from test cricket) लेने का ऐलान कर दिया है. डिकॉक अपने परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। क्रिकेट […]