देश

Delhi : अलीपुर अग्निकांड में अब तक 11 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली में नरेला (Narela) के पास अलीपुर इलाके (Alipore area) में गुरुवार शाम पेंट और केमिकल गोदामों (Paint and chemical warehouses) में हुए अग्निकांड (fire incident) में अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11 पर पहुंच गया है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं दमकल की 22 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया।


फायर डिपार्टमेंट ने शुक्रवार सुबह इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम दिल्ली के अलीपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और चारों घायलों का राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

वहीं, आग की चपेट में आई अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के रिश्तेदार सुनील ठाकुर ने कहा कि मैं यहां अपने भाई अनिल ठाकुर को ढूंढने आया हूं। कुछ पता नहीं लग रहा है। यह एक पेंट फैक्ट्री थी। कोई जानकारी नहीं मिल रही है उसका फोन शाम 5 बजे से बंद है।

अलीपुर अग्निकांड के एक प्रत्यक्षदर्शी सुमित भारद्वाज ने बताया कि घटना शाम करीब 5:30 बजे हुई। एक धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग यहां इकट्ठा हो गए। हमने आग बुझाने की बहुत कोशिश की। दमकल की करीब 7-8 गाड़ियां भी यहां पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

Share:

Next Post

राहुल गांधी की पसंद पर भारी पड़ी दिग्‍गी-कमलनाथ की यारी, अपने चहेते को यूं भेजा राज्‍यसभा

Fri Feb 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश में राज्यसभा के लिए पांच सीटों पर चुनाव (Election on five seats)होने हैं। सत्ताधारी बीजेपी ने चार सीटों पर जबकि विपक्षी कांग्रेस (opposition congress)ने एक सीट पर उम्मीदवार (Candidate)उतारे हैं। कांग्रेस की तरफ से अशोक सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है, जो दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं। […]