आचंलिक

माकड़ोन की पेयजल वितरण व्यवस्था में बदलाव की माँग, पानी के लिए तरसे लोग

  • नागरिकों ने जिम्मेदारों पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप

माकड़ोन। नगर परिषद की लापरवाही और नवीन पेयजल प्रदाय योजना के ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा माकड़ोन वासियों को उठाना पड़ रहा है। नगर के 15 ही वार्डों में पेयजल वितरण व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है। नागरिकों ने नगर परिषद के अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों पर जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए अग्निबाण को बताया कि चुनाव के बाद पार्षद जनसमस्याओं को नजर अंदाज कर रहे हैं। नागरिकों ने कहा कि नवीन पेयजल प्रदाय योजना के ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किए जा रहे हैं। नगर में जगह-जगह संधारण के नाम पर गड्ढे कर दिए गए हैं। इसके अलावा अनेक स्थानों पर पुरानी नल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, वहीं पेयजल वितरण का कोई टाइम टेबल नहीं है। अनेक वार्डों में नाम मात्र के लिए पांच मिनट जल प्रदाय किया जा रहा है। नवीन पेयजल प्रदाय योजना के ठेकेदार के ऊपर निगरानी और नियंत्रण की आवश्यकता है।


नगर परिषद के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। नागरिकों ने नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से नगर की पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार लाने की बात लम्बे समय से की जा रही है लेकिन नतीजा सिफर रहा है। पानी जैसी मूलभूत और जरुरी आवश्यकता के लिए नागरिकों को तरसना पड़ रहा है। नागरिकों ने पार्षदों पर आरोप लगाया कि अपने-अपने वार्डों में जनसमस्याओं के समाधान हेतु भ्रमण करना तो दूर नगर परिषद कार्यालय से भी अधिकांश पार्षद नदारद रहते हैं। बताया जाता है कुल 15 पार्षदों में से इक्का-दुक्का जनप्रतिनिधि ही नियमित परिषद में आ रहे हैं। नागरिकों में पेयजल वितरण व्यवस्था में कोताही के चलते जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है। नागरिकों ने एक स्वर में परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में जल प्रदाय की मांग की है।

Share:

Next Post

जमीनी विवाद में चली गोली एक गंभीर रूप से घायल विदिशा रेफर

Tue Dec 6 , 2022
गंजबासौदा। खेत के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ा की विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। एक गंभीर घायल को विदिशा रेफर किया गया है। शहर थाना निरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि ग्राम निवोदिया में सोमवार की सुबह खेत […]