बड़ी खबर

केरल तमिलनाडु में हो रही चुनाव की तारीख बदलने की मांग, मुस्लिम संगठनों बताई वजह

नई दिल्ली: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी से साथ राजनीतिक दलों के साथ जनता का भी इंतजार खत्म हो गया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी वहीं 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

केरल में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होगा. यहां 26 अप्रैल मतदान होगा. वहीं तमिलनाडु में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. अब इस मामले में आईयूएमएल समेत कुछ दूसरे मुस्लिम संगठनों ने ऐतराज जताया है. दरअसल 19 अप्रैल और 26 अप्रैल दोनों ही तारीख को शुक्रवार का दिन पड़ रहा है. ये दिन हर मुसलमान के लिए अहम होता है. इस दिन सभी लोग नमाज अदा करते हैं. ऐसे में शुक्रवार को चुनाव होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. यही वजह है कि मुस्लिम संगठन चुनाव की तारीख को बदलने की मांग कर रहे हैं.


‘शुक्रवार को चुनाव होने से लोगों को होगी परेशानी’
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का कहना है कि वो चाहते हैं कि चुनाव की तारीख को बदलकर कोई और तारीख तय की जाए. इसके लिए वो लोग भारत चुनाव आयोग (ECI) से संपर्क करेगी. आईयूएमएल के मुताबिक शुक्रवार के दिन चुनाव होने से मतदाताओं, अधिकारियों और उम्मीदवारों को काफी असुविधा होती है क्योंकि शुक्रवार का दिन मुसलमानों के लिए बेहद अहम दिन है.

तारीख बदलने के लिए जाएंगे चुनाव आयोग के पास
आईयूएमएल के राज्य महासचिव पी एम ए सलाम ने का कहना है कि शुक्रवार के दिन लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं. ऐसे में शुक्रवार को मतदान होने से मतदाताओं, उम्मीदवारों, मतदान एजेंटों और चुनाव ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों को असुविधा होगी. राज्य महासचिव ने कहा कि आईयूएमएल तारीख बदलने की मांग को लेकर ECI के पास जाएगा. आईयूएमएल के अलावा अन्य संगठन भी तारीख में बदलाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग के पास जाने की योजना बना रहे हैं.

आपको बता दें कि केरल में 26 अप्रैल को 20 सीटों पर एक साथ एक ही दिन चुनाव होने जा रहे हैं. जिनमें 18 सीटें सामान्य वर्ग की हैं वहीं 2 सीटें आरक्षित हैं. तमिलनाडु में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव हैं. यहां 39 सीटों पर एक साथ एक ही दिन वोटिंग होगी. तमिलनाडु में 39 सीट में से 7 आरक्षित सीट हैं.

Share:

Next Post

पाकिस्तान का वो एक्टर जिसे इमरान हाशमी संग मिली फिल्म, पर बनी नहीं

Sun Mar 17 , 2024
मुंबई: इन दिनों पाकिस्तान की तरह भारत में भी एक पाकिस्तानी सीरियल खूब देखा जा रहा है. नाम है इश्क मुर्शिद. इस पाकिस्तानी ड्रामे में दुर-ए-फिशां सलीम और बिलाल अब्बास अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं. पर इसमें एक कैरेक्टर और है, जिसका नाम बिलाल अब्बास यानी शाहमीर सिकंदर इस्तेमाल कर के दुर-ए-फिशां सलीम […]