उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बिजली की दरों को कम करने की मांग..विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

नागदा। बिजली नियामक आयोग द्वारा हाल ही में बिजली दर में वृद्धि कर दी गई है जिससे आम नागरिकों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इस पर विधायक दिलीप गुर्जर ने आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा कि अत्यधिक बिजली के बिल से उपभोक्ता पहले ही त्रस्त हैं, अधिकांश जगह विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में तो बिजली मीटर है ही नहीं और मनमाफिक एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। इस पर भी बिजली दर वृद्धि के साथ उपभोक्ताओं को आगामी बिजली बिल दिए जाएंगे जो लगभग 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है।



श्री गुर्जर ने स्पष्ट किया कि नियामक आयोग भले ही 2.60 की वृद्धि बता रहे हैं जबकि वर्तमान में जिस उपभोक्ता का बिल 200 रुपये आ रहा था, वह 228 रूपये का आएगा इस प्रकार वृद्धि 14 प्रतिशत है। श्री गुर्जर ने बताया कि गत दो वर्ष से कोरोना जैसी महामारी के कारण आम लोगों के रोजगार, व्यापार, मजदूरी पर गहरा प्रभाव पडा है मध्यम व निम्न वर्ग के लोग कर्ज में डुब गए हैं इससे साथ अब बिजली दर, गैस टंकी दर वृद्धि, रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं में भी भाव वृद्धि हो चुकी है। आम नागरिक इस महंगाई की मार से काफी परेशान है। मध्यप्रदेश के मुखिया को बिजली दर में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने के निर्देश प्रदान करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। सरकार द्वारा इस पर त्वरित रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Share:

Next Post

सादा जीवन उच्च विचार का आदर्श प्रस्तुत कर गए दुलेसिंह सिकरवार

Mon Oct 4 , 2021
उज्जैन। कवि दुलेसिंह सिकरवार की 14वीं पुण्य स्मरण पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ इस दौरान उनके सादा जीवन को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम में कवि कमल चौधरी ने श्रोताओं के बीच देश की वर्तमान स्थिति पर करारा व्यंग कसा। कमल चौधरी की व्यंगात्मक काव्य शैली की ताजा रचना आजादी ने खूब दाद बटोरी। नृसिंह […]