विदेश

डेमोक्रेटिक पार्टी का शुरू हुआ ‘हिंदू अमेरिकन फॉर बिडेन’ कैंपेन


वाशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भारतीय मूल के मतदाताओं को अपने पाले में लाने का प्रयास तेज हो गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी जो बिडेन के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से ‘हिंदू अमेरिकन फॉर बिडेन’ नाम से एक नया अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत भारतीय वोटरों को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बिडेन के पक्ष में वोट देने के लिए मनाया जाएगा।

बतादें कि इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने भी पिछले हफ्ते इसी तरह का एक कैंपेन लांच किया था, जिसमें हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश थी। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में भारतीय मूल के मतदाताओं का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हो सकता है। ऐसा पहली बार है जब दोनों पार्टियां खुलकर हिंदू मतदाताओं का समर्थन हासिल करना चाहती हैं। अमेरिका में हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी है, जो इस बार राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं।

Share:

Next Post

कैट ने 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध को सरकार का बड़ा कदम बताया

Thu Sep 3 , 2020
नई दिल्‍ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच केंद्र सरकार ने 118 और चीनी ऐप्स पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया है। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेड्रर्स (कैट) ने सरकार के इस कदम को चीन के खिलाफ एक मील का पत्थर करार दिया है। कैट ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार का ये कदम देश […]