बड़ी खबर

दिल्ली में डेंगू का कहर, 23 की मौत, 9500 से अधिक मामले अब तक दर्ज


नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) से 6 और लोगों के मौत (6 more People Died) के मामले सामने आए हैं। दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा अब 23 (23 died) हो गया है, वहीं इस वर्ष डेंगू के कुल 9500 से अधिक मामले (More than 9500 cases) दर्ज किए गए (Registered so far) हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि बीते सप्ताह डेंगू के कुल 130 मामलों की पुष्टि हुई थी।


दिल्ली में डेंगू के कारण 8 महीने के बच्चे समेत 15 वर्षीय, 7 वर्षीय, 10 वर्षीय, 13 वर्षीय लड़के और 8 वर्षीय लड़की मृत्यु हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 9545 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 9414 में से 1269 मरीज अकेले दिसंबर महीने में ही सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं।

यदि हम पिछले कुछ वर्षों में बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं। वहीं 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई थी। साथ ही पिछले वर्षों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी।

रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2570 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2645 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 1129 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में अब तक 84, दिल्ली कैंट में 146 मामले तो वहीं 2950 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Share:

Next Post

गंग नहर में 30 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति का मिला शव

Mon Dec 27 , 2021
मुजफ्फरनगर।  पिछले 10 दिनों से लापता (missing) 30 वर्षीय व्यक्ति का शव (dead body) सोमवार को गंग नहर (gang canal) से बरामद हुआ। नया मंडी थाने के प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि गुमशुदा रवि (missing Ravi )  का शव (dead body)बरामद होने के बाद उसके परिवार ने मृतक की पत्नी पर हत्या करवाने का […]