उत्तर प्रदेश देश

आगरा में डेंगू-वायरल फिवर से बिगड़ते जा रहे हालात, ग्लूकोज की हो रही कालाबाजारी

आगरा। उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा(Agra) में डेंगू ( dengue) और वायरल बुखार (viral fever) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. शहर से लेकर गांव तक में मरीज हैं. हालात इस कदर खराब हो चले हैं कि आईवी फ्लूड्स(IV fluids) यानी ग्लूकोज की बोतलों की भी भारी कमी (huge shortage of glucose bottles) हो गई है. नतीजा ये है कि लोग ऊंचे दामों पर ग्लूकोज की बोतल खरीदने को मजबूर(buy glucose bottle at high prices) हैं.
होलसेल में 12 रुपये में मिलने वाली ग्लूकोज(glucose) की प्लास्टिक की बोतल अब 16 रुपये में मिल रही है, जबकि कांच की बोतल की कीमत बढ़कर 20 रुपये हो गई है. ग्लूकोज(glucose) की बोतल की खपत 5 गुना बढ़ गई है. सितंबर-अक्टूबर में पिछले सालों में आगरा में 1 लाख ग्लूकोज की बोतल की खपत होती थी, लेकिन इस साल ये खपत 5 गुना तक बढ़ गई है.



आगरा फार्मा एसोसिएशन के प्रवक्ता पुनीत कालरा(Puneet Kalra, spokesperson of Agra Pharma Association) बताते हैं कि पहले अक्टूबर में ग्लूकोज की बोतलों की डिमांड बेहद कम हो जाती थी, लेकिन इस बार डिमांड बढ़ गई है. हर महीने लाखों ग्लूकोज की बोतलों की खपत हो रही है. पहले ये खपत गर्मी के मौसम में होती थी, अब खपत करीब 5 गुना बढ़ गई है. उनका कहना है कि डिमांड के हिसाब से कंपनियां भी सप्लाई तक नहीं दे पा रहीं हैं.
वहीं, जिले में अब तक वायरल फीवर से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आगरा के जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह बताते हैं कि हालात पर अंकुश लगाने के लिए 50 टीमों का गठन किया गया है. लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि ये मुश्किल का दौर है और परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं.

Share:

Next Post

बांग्लादेश हिंसा : हिंदुओं के घर जलाने के मामले में 45 संदिग्ध गिरफ्तार

Tue Oct 19 , 2021
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा(Attacks on Hindus in Bangladesh) थमने का नाम नहीं ले रही है. एक अफवाह के कारण दुर्गा पूजा (Durga Pooja)के दौरान शुरू हुई हिंसा (Violence) के बाद हिंदुओं को निशाना (Attacks on Hindus) बनाया जा रहा है. कई लोगों की हत्याएं (Killing) हो चुकी हैं. वहीं, रविवार को […]