उत्तर प्रदेश देश

मुश्किल में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, इलाहाबाद HC ने भेजा नोटिस

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. मकान पर अवैध कब्जा करवाने के एक मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है. इस याचिका के आधार पर ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. साथ ही राज्य सरकार को भी याचिका पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.

जानकारी के अनुसार विष्‍णु मूर्ति त्रिपाठी की ओर से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि इलाहाबाद के कालिंदीपुरम स्थित एक मकान को उसने राकेश गुप्ता और अंजना गुप्ता से खरीदा था. लेकिन बाद में डिप्टी सीएम मौर्य की शह पर याची के मकान को खाली करवा लिया गया और कुंती देवी नामक महिला को कब्जा दिलावा दिया गया. याची ने मकान की खरीद संबंधी दस्तावेज भी कोर्ट के समक्ष पेश किए.

मौर्य ने लिखा था एसएसपी को पत्र
विष्‍णु ने इस दौरान कोर्ट के समक्ष डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का लिखा एक पत्र भी प्रस्तुत किया. ये पत्र मौर्य ने एसएसपी प्रयागराज को लिखा था. इस पत्र में याची के मकान पर कुंती देवी को कब्जा दिलवाकर अवगत करवाने को कहा गया है. अब मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और जस्टिस ओम प्रकाश त्रिपाठी की खंडपीठ ने डिप्टी सीएम को नोटिस जारी किया है.

Share:

Next Post

भारतीय वायुसेना ने सीडीएस हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए : राजनाथ सिंह

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री (Union Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को संसद (Parliament) को दिए अपने बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने तमिलनाडु में सीडीएस हेलिकॉप्टर दुर्घटना (CDS chopper crash) की जांच (Probe) के आदेश दिए (Ordered) हैं, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 […]