बड़ी खबर

अपने डेरे के पॉलिटिकल विंग को भंग किया डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने


चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख (Dera Sacha Sauda Chief) राम रहीम (Ram Rahim) ने अपने डेरे के पॉलिटिकल विंग (Political Wing of his Dera) को भंग किया (Disbanded) । उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा है कि अब डेरे का कोई पॉलिटिकल विंग नहीं होगा। इससे पहले पॉलिटिकल विंग फैसला करता था कि चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करना है।


डेरा सच्चा सौदा के पॉलिटिकल विंग का गठन वर्ष 2007 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव से एक साल पहले किया गया था। राम रहीम को 2017 में पहली बार सजा होने के बाद पिछले कुछ चुनाव में डेरा बीजेपी का समर्थन करता रहा है, लेकिन डेरा कभी खुलकर समर्थन नहीं करता है और मतदान से 24 घंटे पहले अपने अनुयायियों को संदेश पहुंचाता रहा है। अब 2024 के लोकसभा चुनाव से 9 महीने पहले डेरा प्रमुख राम रहीम ने पॉलिटिकल विंग भंग करने का फैसला लिया है।

सूत्रों की मानें तो राम रहीम ने यह फैसला इसलिए लिया, क्योंकि डेरा अब समाजसेवा से जुड़े कामों पर ध्यान देना चाहता है। राम रहीम के जेल से पैरोल पर बाहर आने को लेकर सियासी पार्टियां बीजेपी पर हमले करती रहती हैं। इसी तरह के विवाद से बचने के लिए राम रहीम ने पॉलिटिकल विंग भंग किया है।

Share:

Next Post

शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

Tue Mar 14 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कि अध्यक्षा में आज कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) हुई, जिसमे 1 जनवरी, 2023 को सरकारी सेवकों और पेंशनरों (Government servants and pensioners) को देय महंगाई भत्ते और राहत की दर (rate of dearness allowance) में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. वहीं […]