मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

भोपाल। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) का शंखनाद कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित किया। मंच पर आते ही सबसे पहले केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, आई लव यू टू। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में सरकारें बेची और खरीदी जाती हैं। यहां MLA की खरीदी-बिक्री पर डिस्कांउट भी मिलता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है। मध्यप्रदेश में भी एक मौका दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे। युवाओं को नौकरी भी देंगे।

केजरीवाल बोले, मध्यप्रदेश में जनता ने भाजपा (Bhajpa) को बहुत मौका दिया। काम करने के लिए 20 साल बहुत होते हैं। अब एक-एक आदमी ‘मामा’ को हटाना चाहता है। ‘आप’ को मौका दीजिए। काम न करूं, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी। लेकिन आपको मेहनत करना होगा। घर-घर जाना होगा लोगों को बताना होगा। भाजपा-कांग्रेस वालों के पास पैसा है, बाहुबल है। हमारे साथ ऊपर वाला है।


केजरीवाल ने कहा कि मेरे दो शानदार मंत्रियों को जेल में डाल दिया। सत्येंद्र जैन बहुत इंटेलीजेंट आदमी हैं। उन्होंने पूरे दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाया। दवाइयां फ्री कर दी। एक मनीष सिसोदिया हैं। आज भी आजादी के 75 साल में हम हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे सकते सरकारी स्कूलों में हैं। 10 लाख देशभर के सरकारी स्कूलों में 18 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। पूरे देश में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। उसने दिल्ली के अंदर सरकारी स्कूलों को संवारा। मैं मजाक नहीं कर रहा। आपको मैं न्योता दे रहा हूं। आप दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखिए। 98 प्रतिशत नतीजे आ रहे हैं। रिक्शेवालों के बच्चे डाक्टर इंजीनियर बन रहे हैं। लोग बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से बच्चों को निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि यदि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो वे शिक्षा का महत्व समझते। यदि देश के प्रधानमंत्री देशभक्त होते तो वे मनीष सिसोदिया जैसे व्यक्ति को देश का शिक्षा मंत्री बना देते। केजरीवाल ने कहा कि कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री होगा तो कोई भी आकर बना देगा। नोटबंदी कर दी बस। भ्रष्टाचार खत्म हुआ? आतंकवाद खत्म हो जाएगा, हुआ क्या?

Share:

Next Post

अपने डेरे के पॉलिटिकल विंग को भंग किया डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने

Tue Mar 14 , 2023
चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख (Dera Sacha Sauda Chief) राम रहीम (Ram Rahim) ने अपने डेरे के पॉलिटिकल विंग (Political Wing of his Dera) को भंग किया (Disbanded) । उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा है कि अब डेरे का कोई पॉलिटिकल विंग नहीं होगा। इससे पहले पॉलिटिकल विंग फैसला करता था कि चुनाव […]