img-fluid

इंदौर में दिनभर रिमझिम के बाद भी आधा इंच बारिश नहीं

June 23, 2025

  •  इंदौर सामान्य बारिश से ढाई इंच पीछे , आज अच्छी बारिश की उम्मीद 

इंदौर। पिछले कुछ दिनों से शहर के आसमान पर बादल छा तो रहे हैं, लेकिन हलकी बूंदाबांदी से ज्यादा कुछ नहीं मिल रहा है। कल भी दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा, लेकिन शहर के खाते में आधा इंच बारिश भी दर्ज नहीं हुई। इतने दिनों से जारी लगातार बारिश के बावजूद जून में डेढ़ इंच बारिश भी नहीं हुई है। मौसम विभाग ने आज अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 4.3 मिलीमीटर (0.16 इंच) बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही कुल बारिश का आंकड़ा 37.2 मिमी (1.46 इंच) पर ही पहुंच पाया है। कल दिन का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। इस तरह दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में सिर्फ 4 डिग्री का अंतर रहा।

सामान्य से ढाई इंच और पिछले साल से पौन इंच पीछे शहर 

मौसम विभाग के अनुसार जून में इस समय तक जो सामान्य बारिश का औसत है उससे शहर इस बार करीब ढाई इंच पीछे चल रहा है। वहीं पिछले साल जब बारिश बहुत ही कम हुई थी, उसकी तुलना में भी इस बार अब तक पौन इंच बारिश कम हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Share:

  • फूल बरसाने दौड़ा समर्थक, पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी की गाड़ी से कुचला गया; 6 लोगो पर केस

    Mon Jun 23 , 2025
    पलनाडु: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पलनाडु जिले (Palnadu District) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के 55 वर्षीय समर्थक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) के काफिले पर समर्थक फूल बरसाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved