इंदौर न्यूज़ (Indore News)

renaissance college के दो छात्र पानी मे डूबे, छात्राएं जंगल में भटकी


इंदौर। आज एक निजी कॉलेज, Renaissance College के छात्र छात्राएं सिमरोल क्षेत्र में वाटर फॉल के समीप पिकनिक मनाने गए थे। दो छात्र नहाते समय पानी में डूब गए, जबकि छात्राएं जंगल में रास्ता भटक गई। मिली जानकारी के अनुसार रेनेसां लॉ कॉलेज के 35 छात्र छात्राओं का ग्रुप कंपेल के पास गुड़िया गांव के मोहरी वाटर फाल में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। सिमरोल पुलिस का कहना है कि ग्रुप से अलग होकर दो छात्राएं जंगल में भटक गई। जो बमुश्किल मिली। वही फॉल के समीप नहा रहे दो छात्र पानी में डूब गए। सूचना के बाद सिमरोल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे डूबे छात्रों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।अंधेरा होने के चलते डूबने वाले छात्रों को खोजने में परेशानी आ रही है। कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद एक छात्र के शव को बाहर निकाल लिया गया, जिसका नाम वीरेंद्र गुप्ता निवासी तिगरिया बादशाह है। एक अन्य लापता छात्र का नाम हर्ष गुप्ता है जो अभी लापता हैं वह मूल रूप से सीधी का रहने वाला है

Share:

Next Post

India camp में मप्र के 11 कयाकिंग-कैनोइंग खिलाड़ी करेंगे participate

Fri Mar 5 , 2021
भोपाल। थाईलैण्ड में आगामी 5 से 7 मई, 2021 तक होने वाले ओलम्पिक क्वालीफाय (olympic qwalifer) की तैयारी के लिए श्रीनगर में 31 मार्च, 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (India camp) में मध्य प्रदेश के 11 खिलाड़ी भागीदारी (participate) करेंगे। इनमें मप्र राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सात कयाकिंग-कैनोइंग खिलाड़ी (kayaking-canoeing players) शामिल हैं। […]