इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिग्गी 16 तो सिंधिया 8 जगह जाएंगे शोक व्यक्त करने

 

  • गांधी भवन में सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए दिग्गी, शाम को फिर आएंगे सिंधिया

इंदौर। कांग्रेस और भाजपा के दो दिग्गज नेता आज इंदौर दौरे पर हैं। हालांकि कोई राजनीतिक आयोजन न होते हुए उनके निजी आयोजन हैं। दिग्गी की मौजूदगी में गांधी भवन में सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कोरोना से मृत कांग्रेसी नेता और उनके परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दिग्विजयसिंह दिनभर शोक संवेदना व्यक्त करने 16 स्थानों पर जाएंगे तो सिंधिया भी शाम को इंदौर आकर 8 स्थानों पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे।


दिग्विजयसिंह रात को इंदार पहुंचे थे। सुबह वे रेसीडेंसी कोठी से गांधीभवन पहुंचे, जहां सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। यहां एकस्थान पर 50 कांग्रेसियों के फोटो लगाए गए हैं, जिनका कोरोना के कारण निधन हुआ है। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं के परिजनों को भी यहां श्रद्धांजलि दी जा रही है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के अलावा विधायक विशाल पटेल, अश्विन जोशी और अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। दिग्विजयसिंह के श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दिग्विजसिंह दिवंगत कांग्रेस नेताओं के यहां श्रद्धांजलि देने रवाना हो गए। वे 16 स्थानों पर शोकसंवेदना व्यक्त करने जाएंगे। इसके अलावा वे सुरेन्द्र पटवा की पुत्री को आशीर्वाद देने जाएंगे, जिनका पिछले दिनों विवाह हुआ है। दोपहर का भोजन विनय बाकलीवाल के यहां रखा गया है। शाम को वे भाजपा नेता प्रमोद टंडन और अनिल जायसवाल के यहां आयोजित विवाह समारोह में भाग लेंगे। सिंधिया भी शाम को 5 बजे इंदौर आएंगे और इसके बाद वे कांग्रेस तथा भाजपा नेताओं के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे। 


केवल अपेक्षित भाजपा नेताओं से ही मिलेंगे सिंधिया
सिंधिया शाम को इंदौर आएंगे और भाजपा कार्यालय में बड़े नेताओं से ही मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय में यह मुलाकात रखी गई है। इसमें शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को ही बुलाया गया है। कई भाजपाई सिंधिया से मिलना चाहते थे, लेकिन समयाभाव के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

Share:

Next Post

ऐसे पहचानें असली और नकली Apps, कई तरह के नुकसान से बच जाएंगे

Tue Jul 6 , 2021
नई दिल्ली: मौजूदा समय में बाजार में हर चीज के लिए Appsमौजूद है. बात चाहें फिटनेस की हो, खुद को ऑर्गेनाइज करने की, होरोस्कोप की, मोबाइल ऑप्टमाइजेशन की, गेम्स की या फिर रेगुलर हेल्थ मॉनिटरिंग की. सब चीजों के लिए Apps उपलब्ध है. हाल ही सामने आया था कि गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे […]