इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राहुल की न्याय यात्रा को लेकर दिग्गी बोले, इंदौरी नेताओं को मिलेगी जवाबदारी

  • मालवा क्षेत्र में नहीं आएगी यात्रा, फिर भी नेताओं की लगाएंगे ड्यूटी

इन्दौर। अगले महीने से निकलने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर इंदौर के कांग्रेस नेताओं को भी जवाबदारी दी जाएगी। चूंकि प्रदेश अध्यक्ष गांधी परिवार के नजदीकी है, इसलिए प्रदेश में यात्रा के प्रवेश से लेकर निकासी तक जीतू पटवारी तो लगे ही रहेंगे, वहीं वरिष्ठ नेताओं को भी जवाबदारी जाएगी। यात्रा इंदौर संभाग को छूते हुए निकलेगी। चूंकि इंदौरी नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा में जवाबदारी संभाली हैं, इसलिए उन्हें यात्रा में जोड़ा जा रहा है।

यह बात कल रात इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह ने इंदौर के कांग्रेसी नेताओं से कही। हालांकि दिग्गी राजा निजी यात्रा पर इंदौर आए थे और रेसीडेंसी कोठी पहुंचे थे। उनके आने की सूचना पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा और अन्य कांग्रेसी भी उनसे मिलने पहुंचे। दिग्विजयसिंह से ज्यादा समय तो कांग्रेसियों को नहीं दिया, लेकिन यह कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर वे भी तैयारी करें और अगले महीने से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर माहौल बनाए, जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में बढ़त हासिल हो। दिग्विजसिंह ने कहा कि यात्रा के पहले चरण में भारत जोड़ो यात्रा इंदौर संभाग के कई जिलों में आई थी, लेकिन इस यात्रा का जो रूट प्लान किया जा रहा है, उसमे इंदौर नहीं आएगा, फिर भी इंदौर के नेताओं को भी जवाबदारी सौंपी जाएगी।


अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव होना है, उसके पहले ही यह यात्रा मध्यप्रदेश से गुजरेगी। आज सुबह भी दिग्विजयसिंह से मिलने कई कांग्रेसी पहुंचे, लेकिन देर रात दिग्गी के इंदौर आने के कारण वे बाहर ही इंतजार करते रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने बताया कि दिग्विजयसिंह की यह यात्रा निजी है, इसलिए पदाधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के शहर से बाहर होने के कारण वे उनसे मिल नहीं पाए। विदित है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने इंदौर संभाग के बुरहानपुर होते हुए खंडवा से प्रवेश किया था और उज्जैन होते हुए राजस्थान की ओर यात्रा ने प्रस्थान किया था। अभी यह तय नहीं है कि भारत न्याय यात्रा किन-किन शहरों से गुजरेगी। कहा जा रहा है कि उत्तर-पश्चिम के जिलों से यह यात्रा मुंबई की ओर प्रस्थान कर सकती है, जिसका विस्तृत कार्यक्रम आना बाकी है। संभाग में इंदौरी नेता यात्रा की जवाबदारी संभालेंगे।

Share:

Next Post

सम्मान के लिए बुलाया था, लेकिन अतिथियों से नीचे बैठ गए शुक्ला

Sun Dec 31 , 2023
ब्राह्मण समाज ने बांटी 241 जरूरतमंद बच्चों को स्कालरशिप इन्दौर। कल ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में जब विधायक गोलू शुक्ला को सम्मानित किया जाने लगा तो वे मंच पर ही नीचे बैठ गए और अतिथियों से कहा कि आप सब हमारे पूजनीय और आदरणीय हो, इसलिए आपके साथ बराबरी में बैठकर सम्मान नहीं करवाऊंगा। […]