इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट पर अब ई वीजा मान्य होगा, नहीं होगी फिजिकल कॉपी की जरूरत

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से सीधे इंदौर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अब एक बड़ी सुविधा हो गई है। इंदौर एयरपोर्ट पर भी अब ई वीजा मान्य होगा। इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर वीजा की फिजिकल कॉपी होना अनिवार्य था। इस विषय में सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी और इसके बाद अब ई वीजा की स्वीकृति मिल गई है।


सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दुबई से आने वाली फ्लाइट में ऐसे कई बार मौके आए हैं जब यात्री ई वीजा लेकर सीधे इंदौर पहुंच गए हैं और उसके बाद उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था और अब ई वीजा अब इंदौर एयरपोर्ट पर भी मान्य होगा। दुबई से इंदौर आने वाले कई यात्री एयरपोर्ट पर ई वीजा के कारण परेशान हो चुके हैं। सांसद शंकर लालवानी ने कई मीटिंग में ई वीजा के लिए मांग की थी और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर यह मामला उठाया था।

Share:

Next Post

'झांकी' से उपजा विवाद

Sat Dec 30 , 2023
– डॉ. रमेश ठाकुर अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के मध्य विवाद कभी सुलझते नहीं। एक सुलझता है, तो दूसरा खड़ा हो जाता है। विवाद भी ऐसे, जिन्हें जानकर या सुनकर कोई भी इंसान थोड़ी देर के लिए अचरज में पड़ जाए। ऐसा ही एक नया विवाद इस वक्त दिल्ली में खड़ा हो चुका है। […]