भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिग्विजय ने टीआई के खिलाफ खोला मार्चा

  • हाईकोर्ट के आदेश को भी तामील नहीं कर रहे

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दतिया जिले में पदस्थ एक टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि टीआई समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिन में कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन टीआई ने आज तक कोर्ट के आदेश को तामील भी नहीं किया। दिग्विजय ने लिखा ‘कि टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया आदतन अपराधी है। अपराधियों से संबंध रखता है। निलंबित हो चुका है। भिंड जिले में इसी टीआई के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 का प्रकरण लंबित है। लेकिन गृह मंत्री का प्रिय है। दतिया जिले में भारत का संविधन लागू नहीं है, नरोत्तम का संविधान लागू है। शिवराज लाचार है।Ó दिग्विजय ने अन्य ट्वीट में लिखा कि क्या माननीय सुप्रीम कोर्ट न्यायालय की अवमानना का जिस प्रकार प्रशांत भूषण के प्रकरण में स्वयं संज्ञान में लिया था और दंड दिया था। इसे भी उसी प्रकार अवमानना मानेगा। फिलहाल टीआई दतिया कोतवाली गृह मंत्री की शह पर निर्दोंषों पर झूठे प्रकरण बनाकर गिरफ्तारी करने में लगा हुआ हैÓ।

Share:

Next Post

दिल्ली में रेलवे लाइन के किनारे से नहीं हटाएंगे 48 हजार झुग्गियां

Mon Sep 14 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली में रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले 48 हजार झुग्गी वालों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि फिलहाल वह दिल्ली में रेलवे लाइन के किनारे बसी 48 हजार झुग्गियों  को नहीं हटाएगी। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा रेलवे, केंद्र और […]