बड़ी खबर

राज्यसभा में दिग्विजय ने सिंधिया को लेकर कही ऐसी बात, लगे ठहाके

नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को उस वक्त दिलचस्प नजारा दिखा जब मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखे कटाक्ष किये और सिंधिया उसे चुपचाप सुनकर रह गये।

राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सिंधिया ने अपना करीब आधे घंटे का भाषण समाप्त किया तो सभापति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह का नाम पुकारा। इस पर सदन में कई सदस्यों के चेहरे पर अर्थपूर्ण मुस्कान तैर गयी और किसी-किसी की हंसी भी छूट गयी। इस पर नायडू ने सफाई दी कि उन्होंने सूची में क्रम के आधार पर ही सिंह का नाम पुकारा है, अन्य कोई बात नहीं है।

सिंह ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर अपनी बात रखने के पूर्व कहा कि वह सिंधिया को शानदार भाषण के लिए बधाई देना चाहते हैं। वह जितने असरदार ढंग से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का पक्ष रखते रहे हैं, उतने ही प्रभावशाली ढंग से उन्होंने आज भाजपा सरकार का पक्ष भी रखा है। उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद सदैव सिंधिया के साथ था, है और रहेगा। कांग्रेस नेता के इस बयान पर विपक्ष की बेंच की तरफ से ठहाके सुनाई दिए। सिंधिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की।

Share:

Next Post

जोश फिलिप चुने गए बीबीएल 10 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Thu Feb 4 , 2021
सिडनी। सिडनी सिक्सर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें संस्करण का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। हालांकि बीबीएल का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाना है,लेकिन वोटिंग के जरिए पहले ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी गई। वोटिंग मैदानी अंपायरों द्वारा की गई। […]