बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

Digvijay Singh ने फोटो शेयर कर कहा-चित्र ही काफी है, Kailash Vijayvargiya ने बता दिया अंतर

भोपाल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु (Former Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru) की पुण्यतिथि के मौके पर भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में ट्विटर वॉर चला. शुरुआत पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) ने की और उसका जवाब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(BJP general secretary Kailash Vijayvargiya) ने दिया.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) ने ट्वीट कर पं. नेहरु की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस बहाने वो पीएम नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) और पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु (Former Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru) के बीच अंतर बता गए. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अपने ट्वीट में दो फोटो शेयर कीं. पहली फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में पीएम मोदी योग गुरु रामदेव के साथ हैं. दिग्विजय सिंह ने इन फोटो के साथ लिखा मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. यह चित्र ही काफी है.


 

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया अंतर
दिग्विजय सिंह का ट्वीट आया तो बीजेपी(BJP) ने भी जवाब देने में देर नहीं की. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(BJP general secretary Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट कर कहा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नेहरु की पुण्यतिथि पर नेहरु और मोदी की तुलना की है. दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. अंतर कार्यशैली का है. नेहरु जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी ने धारा 370 हटा कर कश्मीर समस्या का समाधान किया.

 

विवाद में हैं रामदेव
एलौपैथी पर अपने बयान के कारण रामदेव (Ramdev) विवाद में हैं. IMA उनके खिलाफ उतर आया है. जगह जगह रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जा रही है.

Share:

Next Post

Corona Virus से भी खतरनाक महामारी की चपेट में आयी मधुमक्खियां

Fri May 28 , 2021
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस(Corona Virus) से भी खतरनाक महामारी मधुमक्खियों(Bee) में फैल गई है. मधुमक्खियों में तीन समस्‍याएं देखने को मिल रही हैं. पहला उनके पंख खत्म हो जा रहे हैं. पेट फूल जा रहा है. दिमाग सुस्त हो जा रहा है. जो मधुमक्खियां(Bee) इस वायरस से संक्रमित हो रही हैं वो अपने ही प्यूपा(Pupa) यानी […]