आचंलिक

दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम..देव मणिभद्र वीर का पूजन का हुआ

नलखेड़ा। नगर में पहली बार होने जा रही दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज सोमवार को तपागच्छ के अधिष्टायक देव मणिभद्र वीर का हवन-पूजन कार्यक्रम के साथ हुआ। मंदिर तथा कार्यक्रम स्थल पर विधि-विधान तथा मंत्रोच्चार के हवन-पूजन कार्य संपन्न हुआ। स्थानीय जैन मंदिर में सोमवार को तपागच्छ के अधिष्टायक देव मणिभद्र वीर का हवन कार्यक्रम दीक्षार्थी बहन संयमी तिलगोता की दीक्षा कार्यक्रम को लेकर रखा गया जिसमें विधिकारक अमित भाई मेहता अकोदिया मंडी द्वारा संगीत की स्वर लहरियों के साथ विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ हवन तथा पूजन कार्य संपन्न करवाया गया। हवन तथा पूजन में दीक्षार्थी के परिजनों के साथ समाजजनों द्वारा भाग लिया गया जिसमें मणिभद्र जी की प्रतिमा के समक्ष विभिन्न पकवानों तथा मेवा मिष्ठान की सामग्री चढ़ाई गई तथा दीक्षा महोत्सव निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की गई। कार्यक्रम में उदयरत्नसागरजी, उत्तमरत्नसागरजी के साथ साध्वी अमीपूर्णा श्रीजी, अमीदर्शा श्रीजी आदि साध्वी मंडल भी उपस्थित थे। नगर की बेटी मुमुक्षु संयमी तिलगोता जो कि 18 मार्च को भव्य समारोह में दीक्षा ग्रहण कर श्वेतांबर जैन साध्वी बनने जा रही। जिनका दीक्षा महोत्सव का यहां कार्यक्रम नगर के मध्य स्थित पांडिया कॉलोनी में बनाई गई सागर वाटिका के विशाल प्रांगण में 14 से 18 मार्च तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा।


दीक्षा कार्यक्रम को लेकर वाहन रैली निकाली
नगर की बेटी संयमी तिलगोता के संयम शणगार महोत्सव के अवसर पर नगर में आव्हान हेतु विशाल वाहन रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। सोमवार को स्थानीय चंदा प्रभु जैन श्वेतांबर मंदिर से समाज के युवाओं तथा महिलाओं द्वारा नगर में होने जा रही दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर हाथों में धर्म ध्वजा लेकर वाहन रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवा, नवरत्न परिवार के सदस्य के साथ महिला मंडल की सदस्य दोपहिया वाहन पर सवार होकर दीक्षार्थी के जय जयकार करते हुए चल रहे थे। इसके पूर्व सभी के द्वारा जैन आराधना भवन में गुरु भगवंतो से आशीर्वाद लिया गया।

Share:

Next Post

बिजली सुरक्षा कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन

Tue Mar 14 , 2023
महिदपुर। बिजली कंपनी द्वारा महिदपुर संभाग के तहत आने वाले लाईन कर्मियों/श्रमिकों के लिए बिजली सुरक्षा जागरुकता को लेकर बिजली सुरक्षा कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को तुलसी गार्डन में किया गया, जिसका मूलमंत्र सुरक्षा सर्वप्रथम सुरक्षा सर्वोपरि रहा। कार्यक्रम की रूप रेखा एवं उपयोगिता के बारे में अशोक कुमार शर्मा कार्यपालन यंत्री महिदपुर […]