भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

डिंडौरी कांग्रेसमुक्त, दिग्गी के घर में भी सेंध

कांग्रेस में तोडफ़ोड़… 24 घंटे में कई कांग्रेसी भाजपाई बन गए

गुरुवार। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़े पैमाने पर भगदड़ मची है। हर दिन बड़ा नेता पार्टी का साथ छोड़ रहा है। 24 घंटे में जबलपुर, डिंडौरी, राघौगढ़ से कई बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। कल कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका जबलपुर में लगा था, जहां महापौर सहित कई पार्षदों और नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं डिंडौरी में सिर्फ एक पार्षद को छोड़ सभी नेता भाजपा में शामिल हो गए, यानी पूरा डिंडौरी कांग्रेसमुक्त हो गया। उधरष दिग्गी के खेमे में भी सेंध लग गई और सुमेरसिंह भाजपा में शामिल गए।


डिंडौरी में 15 कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्रबिहारी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्यौहार, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, पार्षद रीतेश जैन, रूपाली जैन, रजनीश राय, राजेश पाराशर, के साथ जनपद अध्यक्ष आशा धुर्वे और जनपद सदस्य गीता पट्टा, मोना हिरौंदे, शिवकुमारी नेताम, मालती तिवारी, गोमती वाटिया, रोशन पंद्राम ने आज भोपाल में भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सूत्रों की मानें तो बहुत जल्दी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का एक और जत्था भाजपा में शामिल हो सकता है। डिंडौरी नगर परिषद में परचम लहराने वाली कांग्रेस पार्टी की परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, पार्षद रीतेश जैन, रूपाली जैन, रजनीश राय, राजेश पाराशर के भाजपा में शामिल होने के बाद डिंडौरी नगर परिषद में एकमात्र कांग्रेसी पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी शेष रह गए हैं, जबकि परिषद का गठन कांग्रेस के कब्जे के साथ हुआ था।

दिग्गी समर्थक सुमेरसिंह भी भाजपा में
केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मौजूदगी में गढ़ा राजघराने से जुड़े मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के सदस्य व गुना जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह सहित कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो गए। सुमेरसिंह दिग्गी के कट्टर समर्थक रहे हैं, जिन्हें पार्टी में लाने का काम सिंधिया ने किया।

Share:

Next Post

MP में अनोखा विरोध, सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक; जानें वजह

Thu Feb 8 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) के बजट सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. हरदा फैक्ट्री विस्फोट (harda factory explosion) हादसे को लेकर कांग्रेसी विधायकों (Congress MLA) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हरदा विधायक आरके दोगने (K Dogane) बम की माला (bomb garland) पहनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास […]