टेक्‍नोलॉजी

हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, Vi ने पेश किये नये प्‍लान

टेलीकॉम कंपनियों में प्रीपेड प्‍लान का वार छि़ड़ा हुआ है। बाजार पर कब्जा जमाने के लिए कंपनियां बाजार में आए दिन नए-नए प्लॉन लॉन्च कर रही है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को हो रहा है। मोबाइल यूजर्स को कम कीमत में अच्छे प्लान मिल रहे हैं, जिनसे वह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अच्छा डेटा का भी आनंद उठा रहे हैं।

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई (Vi) ने अपने चार जबरदस्त प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन डेटा प्लान की शुरुआती कीमत 501 रुपये है। इनमें उपभोक्ताओं को हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा इन नए रिचार्ज पैक में Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी। वहीं, ये प्रीपेड प्लान हाल ही में लॉन्च हुए रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के डेटा पैक को कड़ी टक्कर देंगे।

Vi का 501 रुपये का प्लान
यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ 16GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा। साथ ही रोजाना 100SMS भी दिए जाएंगे। इसके अलावा प्लान के साथ फ्री कॉलिंग समेत एक वर्ष के लिए Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।

Vi का 701 रुपये का प्लान
यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ 32GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा। साथ ही रोजाना 100SMS भी दिए जाएंगे। इसके अलावा प्लान के साथ फ्री कॉलिंग समेत एक वर्ष के लिए Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगी।

Vi का 901 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा एक वर्ष के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। वहीं, इस डेटा पैक की समय सीमा 84 दिनों की है।


Vi का 2,595 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया का यह प्रीपेड प्लान एक वर्ष की समय सीमा के साथ आता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।

जून में लॉन्च हुआ यह प्रीपेड प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोडा-आइडिया (Vodafone-idea) ने जून में 447 रुपये के डेटा प्लान को भारतीय टेलीकॉम बाजार में उतारा था। इस प्लान की बात करें तो इसमें 50GB डेटा दिया जाता है। साथ ही यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 60 दिन की है।

Share:

Next Post

भविष्य की चुनौतीयों के लिए तैयार होना सिखाता है शिक्षक

Sun Sep 5 , 2021
– डॉ. पवन सिंह मलिक आज शिक्षक दिवस है और हममें से कोई भी ऐसा नहीं, जिसके जीवन में इस शब्द का महत्व न हो। हम आज जो कुछ भी है या हमने जो कुछ भी सिखा या जाना है उसके पीछे किसी न किसी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग व उसे सिखाने की भूमिका […]