इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एंटी माफिया अभियान के नाम पर आज फिर तीन स्थानों पर बड़ी कार्रवाई मदहोश ठिकाने नेस्तनाबूद


– पीपल्यापाला के 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैले वीआईपी बार से सामान हटाने का सिलसिला शुरू हुआ, पूरा बार ढहाएंगे
– जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के बाद पैराडाइज बार के बाहर भी भारी पुलिस बल लेकर निगम की टीमें तोडफ़ोड़ में जुटीं
– पंजाबी ढाबे का भी 8 हजार स्क्वेयर फीट में हुआ कब्जा हटाने के लिए अफसरों की टीम मशक्कत में जुटी

इन्दौर।
जिला प्रशासन (District Administration) , नगर निगम (municipal Corporation)  और पुलिस विभाग (Police Department) की संयुक्त टीम ने आज फिर एंटी माफिया अभियान (Anti Mafia Campaign) के तहत दो बड़े बीयर बारों (Beer Bars) के साथ-साथ एक पंजाबी ढाबे (Punjabi Dhaba) पर धावा बोला और वहां अवैध निर्माण ( Illegal Construction) हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। पैराडाइज बार (Paradise Bar) में पिछले दिनों जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से चार लोगों की मौत हो गई थी और तभी से यह बार प्रशासन के निशाने पर था। बार के साथ-साथ वहां भव्य स्विमिंग पूल (Swimming Pool)  और गार्डन ( Garden) भी बना हुआ है, जिसकी पड़ताल की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पीपल्यापाला पर वीआईपी बार पर भी अवैध निर्माण के चलते पूरा बार खाली कराकर निगम ने तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू करा दी। 10 हजार स्क्वेयर फीट में बने इस बार के मामले में भी कई शिकायतें थीं। तीसरी कार्रवाई बायपास टु्रबा कॉलेज (Truba College) के समीप पंजाबी ढाबे (Punjabi Dhaba)  पर की गई। आलीशान बने इस ढाबे पर दो बड़े हॉल भी बिना अनुमति के बना लिए गए थे। इसके अलावा करीब 8 स्क्वेयर फीट में पूरे ढाबे को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था, जहां निगम की पोकलेनों ने कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटा दिए। दो बीयर बारों से बड़ी मात्रा में शराब भी मिली, जिसे बाहर रखवा दिया गया था।


आज सुबह 8 बजे के लगभग पुलिस विभाग, नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला तीन अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हुआ। पूरी कार्रवाई के लिए अपर आयुक्त संदीप सोनी, देवेंद्रसिंह और उपायुक्त लता अग्रवाल के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई थीं। तीनों ही स्थानों पर प्रशासन, निगम और पुलिस के अफसर पूरा अमला लेकर जा पहुंचे और इसी दौरान कई स्थानों पर सामान खाली करने के लिए ढाबा और बीयर बार के लोगों द्वारा समय मांगा जाता रहा, लेकिन अफसरों ने समय देने से इनकार करते हुए खुद निगम की टीमें लगा दीं, ताकि जल्द से जल्द सामान वहां से हटाया जा सके। कुछ स्थानों पर बीयर बार के संचालक अफसरों को बार वैध होने की जानकारी वाले कागजात भी बता रहे थे, लेकिन अफसरों ने कार्रवाई जारी रखी।


वीआईपी ढाबे पर सबसे पहले हुई शुरुआत सामान निकालकर पूरा बार ढहाना शुरू
नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पीपल्यापाला रीजनल पार्क (Pipalyapala Regional Park) पर सबसे पहले कार्रवाई की शुरुआत की और बार में रखा सारा सामान और कुर्सी टेबलें रखवाने के बाद दो पोकलेन मशीनें लगाकर बार को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहां अंदर कई कैबिन बनाकर शराब पीने वालों के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई थीं और कुछ स्थानों को कम्पार्टमेंट की भी शक्ल दी गई थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक जिस स्थान पर बीयर बार संचालित हो रहा हैं, वहां निगम से किसी प्रकार की संबंधितों के पास अनुमति नहीं है, वहीं दूसरी ओर बीयर बार के संचालक निगम अफसरों से चर्चा कर समय देने का आग्रह करते रहे।

कुक से वेटर तक सामान हटाने में जुटे
वीआईपी बार (VIP Bar) पर कार्रवाई के दौरान जब सामान हटाने में देर हो रही थी तो अपर आयुक्त संदीप सोनी ने फटकार लगाकर कार्रवाई तेजी से शुरू करने को कहा, जिसके चलते होटल के कुक से लेकर वेटर तक को सामान हटाने के काम में लगाया गया और उनके साथ-साथ नगर निगम के रिमूवल विभाग की टीमें भी सामान हटाने में जुटीं। बीयर बार में बड़ी संख्या में कुर्सी, टेबलें रखी होने के कारण सामान हटाने में तमाम दिक्कतें आ रही थीं, जिसके कारण वहां कार्रवाई देरी से शुरू हो सकी।

सौ बाय सौ पर बना था विशालकाय ढाबा
पीपल्यापाला के वीआईपी बार (VIP Bar) सौ बाय सौ स्क्वेयर फीट के विशालकाय क्षेत्रफल में बना था और निगम प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई के पहले पूरे बीयर बार का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां रखी हुई कई पेटी शराब बाहर निकालकर सुरक्षित रख दी गर्इं। दो पोकलेन मशीनों ने कुछ ही समय में टीनशेड के बने ढाबे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।


तीखी बहस
निगम और प्रशासन के अधिकारी जब वीआईपी बार (VIP Bar) पर कार्रवाई शुरू करा रहे थे, उसी दौरान वहां संचालक और कई अन्य लोग निगम अफसरों के पास कार्रवाई रोकने के लिए पहुंचे और कागजात बताए, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समय देने से इनकार कर दिया तो इस दौरान बहस हो गई और काफी देर तक मामला चलता रहा तो पुलिस बल ने वहां से लोगों को एक ओर करा दिया।


सजा-संवरा पंजाबी ढाबा पोकलेनों से हुआ ढेर
बायपास ट्रूबा कालेज (Truba College)  के पास पंजाबी ढाबे पर नगर निगम (municipal Corporation) , प्रशासन और निगम का अमला पहुंचा तो वहां भी संचालकों ने सामान हटाने के लिए समय की मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारियों ने समय देने से इनकार कर दिया, जिस पर ढाबे के ही कर्मचारियों को सामान हटाने के लिए तैनात किया गया और पूरे परिसर से सामान हटाने की मशक्कत तेजी से शुरू कराई गई। उक्त ढाबे 8 हजार स्क्वेयर फीट में बना था। निगम का कहना है कि वहां किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके चलते वहां कार्रवाई शुरू की गई। इसके साथ ही वहां परिसर में रखी लोगों के बैठने के लिए दो बड़े-बड़े हाल का निर्माण कर लिया गया था और वहां अक्सर आयोजन होते हैं।

Share:

Next Post

आईएएस इंटरव्यू में साड़ी के पल्लू पर पूछा सवाल, ये जवाब देकर अपाला बनीं टॉपर

Thu Sep 30 , 2021
गाजियाबाद। आपने अक्सर यूपीएससी आईएएस परीक्षा (upsc ias exam) के फाइनल राउंड (final round) यानी इंटरव्यू (Interview) के सवालों के बारे में सुना होगा. इन सवालों के इंटेल‍िजेंट आंसर (intelligent answer)से ही उम्मीदवारों को सफलता मिलती है. इस परीक्षा में नौवीं रैंक (9th rank in exam) पाने वाली गाजियाबाद की डॉ अपाला मिश्रा (Dr Apala […]