भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिव्यांग की गला दबाकर कर दी नृशंस हत्या

ग्वालियर। जिले के महाराजपुरा (Maharajpura) थाने के भोंडेरी गांव में शनिवार (Saturday) की सुबह खेत में खटिया पर एक दिव्यांग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक के गले पर निशान नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए डेड हाउस भेज मर्ग कायम कर लिया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह महाराजपुरा थाने को सूचना मिली कि भोंडेरी गांव में श्रीकृष्ण गुर्जर (Shri Krishna Gurjar) के खेत पर सो रहे नेतराम गुर्जर की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी निगरानी में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पत चला कि नेतरात गुर्जर एक पैर से दिव्यांग था। उसकी शादी नहीं हुई थी। नेतराम के तीन भाई इसी गांंव में रहते हैं। घर में जगह नहीं होने के कारण नेतराम श्रीकृष्ण गुर्जर के खेत पर सोने के लिए जाता था। रात को भी वह भाई के घर खाना खाकर खेत पर सोने के लिए गया था। सुबह जब वह -नाश्ते के लिए भाई के घर नहीं पहुंचा तो उसे घरवाले देखने के लिए खेत पर आए। खटिया पर नेतराम (netram) का शव पड़ा था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में गले में निशान नजर आ रहे हैं। इसलिए आशंका है कि दिव्यांग की गला घोंटकर हत्या की गई है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

एशिया में पहले कहर बरपा चुका है कोरोना, मनुष्य के DNA में मिले 20 हजार साल पुराने अवशेष

Sat Jun 26 , 2021
कैनबरा। समूचे विश्व में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस 20,000 साल से भी ज्यादा समय पहले पूर्वी एशिया में अपना प्रकोप बरपा चुका है। इसके अवशेष चीन, जापान और विएतनाम के लोगों के डीएनए में मिले हैं। ‘करंट बायोलॉजी’ में प्रकाशित शोध रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इन क्षेत्रों में आधुनिक आबादी के […]