आचंलिक

आवारा सांडों की लड़ाई में दिव्यांग युवक की ट्रायसिकल क्षतिग्रस्त

तराना। शहर में आवारा सांडों के साथ ही मवेशियों की भरमार है। कई बार यह मवेशी दुर्घटना का सबब भी बनते हैं लेकिन नगर परिषद द्वारा इस समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। बीते दिनों कई घटना हो चुकी है और हाल ही में एक ऐसी ही घटना हुई है, जब दो आवारा सांडों की लड़ाई में एक दिव्यांग युवक की ट्रायसिकल क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उक्त दिव्यांग युवक बाल-बाल बच गया। नगर में बेसहारा गायों एवं मवेशियों के दिन रात विचरण के कारण यातायात प्रभावित होता है, वहीं राहगीरों को भी असुविधा होती है।


विगत दिवस हास्पिटल रोड पर दो आवारा संाड लड़ते हुए दिव्यांग युवक महेश प्रजापति की दुकान पर पहुंच गए एवं बाहर खड़ी ट्रायसिकल को सिंग में उठाकर युवक पर फेंक दिया। युवक महेश बाल-बाल बच गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रायसिकल के दोनों पहिये क्षतिग्रस्त हो गए व दूसरी टूट-फूट हो गई। नागरिकों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि नगर में व्याप्त आवारा पशुओं की समस्या का कोई समाधान निकालें ताकि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

Share:

Next Post

अष्ट द्रव्य झांकियों के साथ निकले भगवान श्रीजी

Sat Sep 17 , 2022
4 घंटे में 4 किलोमीटर का सफर तय किया, जगह-जगह स्वागत और पूजन का दौर चला अष्ट द्रव्य झांकियों के साथ निकले भगवान श्रीजी, बालिकाओं ने गरबा कर खेला डांडिया गंजबासौदा। मील रोड स्थित महावीर विहार से शुक्रवार को सुबह श्रीजी के पूजन, शांतिधारा, अभिषेक के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें जैन समाज के […]