उत्तर प्रदेश देश

Diwali: रामलला के दरबार पहुंचे CM योगी, अंत्योदय परिवार और संत धर्माचार्यों से भी करेंगे मुलाकात

लखनऊ। देश भर में दीपावली के उत्सव की धूम देखी जा रही है। प्रकाश के इस पर्व को हर कोई उल्लास के साथ मनाने में लगा हुआ है। गुरुवार को दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंचे।

यहां उन्होंने सूबे के कल्याण की प्रार्थना करने के बाद हनुमान गढ़ी में भी दर्शन किए। वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बड़ी संख्या में इस पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।


अयोध्या पहुंचकर सीएम ने दी दिवाली की बधाई
पूजा अर्चना करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि पांचवें दिव्य और भव्य दीपोत्सव ने अयोध्या को विश्व पटल पर बड़ी पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने का कार्य किया है। विदेशी मेहमानों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। सरकार अयोध्या को विश्व की अनुपम धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी बनाने में जुटी है।

अंत्योदय परिवार से भेंट करेंगे मुख्यमंत्री
राम जन्मभूमि में पूजा पाठ संपन्न करने के बाद सीएम अंत्योदय परिवार से मुलाकात करेंगे। उन्हें दीपावली की मिठाई और सामग्री भेंट करेंगे। सीएम कई प्रमुख संत धर्माचार्यों के यहां भी जाएंगे। सभी को दीपोत्सव के सफल आयोजन और दिवाली की बधाई देने के बाद राम कथा पार्क से हेलीकॉप्टर द्वारा दिवाली मनाने वनटंगिया समुदाय के बीच जाएंगे।

Share:

Next Post

पांच दिन बाद फिर शहर में शुरू होगी नपती और जब्ती-कुर्की

Thu Nov 4 , 2021
कई बड़े दुकानदारों को पहले ही भेजे जा चुके हैं नोटिस, दिवाली के पूर्व तक भी चल रही थी कार्रवाई इन्दौर।  शहर के कई प्रमुख बाजारों (major markets) में व्यावसायिक संस्थानों (commercial institutions) पर बकाया सम्पत्ति (outstanding assets) कर को लेकर निगम (Corporation) की टीम पांच दिनों बाद फिर से कार्रवाई (action) का अभियान शुरू […]