देश राजनीति

केंद्रीय एजेसिंयों के निशाने पर हैं डीके शिवकुमार, फिर भी सीएम की दौड़ से पीछे हटने को क्यों नहीं तैयार

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव (karnataka election) के बाद मुख्यमंत्री (CM) पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का पलड़ा भारी है। लेकिन कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Congress state president DK Shivakumar) भी रेस से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डीके शिवकुमार तीन और सिद्धा दो साल के मुख्यमंत्री के फार्मूले पर भी सहमत नहीं हैं, जबकि उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के कई मामले दर्ज हैं। इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि आपराधिक मामलों की वजह से डीके शिवकुमार शायद सीएम पद की रेस से बाहर हो जाएं लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।


किसे हासिल है किसका समर्थन
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया जहां राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की पसंद हैं, वहीं पार्टी के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार के सोनिया गांधी से बेहद अच्छे रिश्ते हैं। हालांकि, अधिकांश विधायक भी सिद्धारमैया को पसंद कर रहे हैं। पार्टी के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला दोनों ही नेताओं को लेकर न्यूट्रल चल रहे हैं।

आखिर क्यों सिद्धारमैया का पलड़ा भारी?
सिद्धारमैया की छवि साफ-सुथरी रही है और एक जन नेता के रूप में पहचान रही है।  वह कुरुबा समुदाय से आते हैं, जो कर्नाटक में पूरी आबादी की तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाली जाति मानी जाती है। सिद्धारमैया खुद को पिछड़ा वर्ग के नेता के तौर पर पेश करते रहे, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलता रहा है। वह पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके अलावा दो बार उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

डीके पर दर्ज है कई मामले

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने हालिया चुनाव के लिए दायर हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके खिलाफ 19 आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। 19 मामलों में से 10 उनके और कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए विरोध मार्च से संबंधित हैं। चार मामले कथित आयकर चोरी से संबंधित हैं, जबकि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं।

हाल के वर्षों में डीके पर कसा है केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा
आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापा मारा था। जांच एजेंसियों के दावे के मुताबिक, नई दिल्ली में चार परिसरों में छापे के दौरान 8.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे, जो डीके से जुड़े थे। छापों में आयकर विभाग को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में खरीदे गए तीन फ्लैट के कागजात भी मिले थे, जो कथित तौर पर शिवकुमार से जुड़े थे। छापों के बाद आयकर विभाग ने 429 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का दावा किया था।

ईडी के भी निशाने पर है डीके
आपको बता दें कि डीके शिवकुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजरें पहले से ही टेढ़ी हैं। ईडी उनके खिलाफ 800 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। शिवकुमार द्वारा हलफनामे में दी गई सूचना के मुताबिक 19 में से 13 मामले पिछले तीन सालों में 2020 से 2023 के बीच दर्ज किए गए हैं, जबकि एक मामला 2012 से लंबित है।

 

Share:

Next Post

Amitabh Bachchan और Anushka Sharma पर मुंबई पुलिस लेगी एक्शन

Wed May 17 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीबुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Amitabh Bachchan and Anushka Sharma) के बाइक से शूट पर पहुंचने के वीडियो और फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, बाइक की यह सवारी अब उनके लिए सिरदर्द बनने वाली है। कुछ नेटिज़ेंस ने इन अभिनेताओं के खिलाफ यातायात […]