जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

क्‍या हाथ से बार- बार गिरती हैं ये चीजें? तो हो जाएं सावधान, बड़ी मुसीबत का हो सकता है इशारा

नई दिल्ली। अक्सर घर से निकलते वक्त जल्दबाजी में हमारे हाथ से कुछ चीजें छूटकर जमीन पर गिर जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक, कुछ चीजें हाथ से फिसलकर जमीन(Earth) पर गिरना बेहद अशुभ होता है. वास्तव में ये इंसान के काम बिगड़ने, असफलता या नुकसान (failure or loss) का संकेत होती हैं. आइए जानते हैं जब भी हमारे हाथ से कोई चीज छूटकर जमीन पर गिरती है तो उसका क्या मतलब होता है.

नमक गिरना
यदि आपके हाथ से किचन या खाने की टेबल पर बार-बार नमक गिर जाता है तो शुक्र और चंद्रमा के कमजोर होने का संकेत है. यह लोगों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों का संकेत होता है. ऐसे लोगों की पार्टनर के साथ हमेशा अनबन रहती है. दांपत्य जीवन बिखरा हुआ सा रहता है.

तेल गिरना
यदि आपके हाथ से बार-बार तेल गिरता है तो ये भी बड़ी चिंता का विषय हो सकता है. हाथ से बार-बार तेल गिरने का मतलब इंसान की जिंदगी में कोई बड़ी समस्या आने वाली है. इतना ही नहीं, ये किसी इंसान के कर्जदार होने का भी संकेत होता है. ऐसे लोग लाख कोशिशों के बावजूद कर्ज मुक्त नहीं हो पाते हैं.



पूजा की थाली का गिरना
यदि आपके हाथ से पूजा (Worship) की थाली बार-बार गिरती है तो ये बहुत ही अशुभ संकेत है. इसका मतलब है कि ईश्वर आपके ऊपर मेहरबान नहीं हैं. आपको व्रत, पूजा का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. ये भविष्य में किसी बड़ी समस्या का संकेत भी हो सकता है.

खाना गिरना
अगर भोजन करते वक्त या परोसते वक्त आपके हाथ से बार-बार खाना गिर जाता है तो इसके दो खास मतलब हो सकते हैं. पहला, या तो आपके घर कोई मेहमान आने वाला है. और दूसरा, आपके घर कोई नकारात्मक ऊर्जा(negative energy) या दरिद्रता दस्तक देने वाली है. वास्तु दोष (Vastu defect) के कारणों से भी ऐसा संभव हो सकता है.

दूध गिरना
अगर आपके हाथ से दूध का गिलास छूटकर जमीन पर गिर जाता है या फिर उबलकर बर्तन से बाहर आ जाता है तो ये भी बहुत अशुभ संकेत है. दूध का संबंध चंद्रमा से माना जाता है. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि दूध का गिरना जीवन में आर्थिक संकट के आने का संकेत होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

जगन्नाथ पुरी के ये अद्भुत रहस्य जो विज्ञान के लिए बनी पहेली, जिन्हें देख वैज्ञानिक भी हैरान

Sun Jun 12 , 2022
नई दिल्‍ली। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) को जहां जगत के पालनहार भगवान विष्णु का आंठवां बैकुंठ माना जाता है, वहीं जगन्नाथ धाम को भी धरती के बैकुंठ स्वरूप (backbone form) माना गया है. ओडिशा के तटवर्ती शहर पुरी में स्थित यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है. पुरी का […]