जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

गुरुवार को करें ये चमत्‍कारिक उपाय, भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी होगी कृपा

नई दिल्ली (New Delhi) । आज गुरुवार है। हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन (Thursday Remedies) भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन जगत के पालनहार की पूजा करने और व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। भक्त को कभी सुख-समृद्धि, धन-दौलत की कमी नहीं होती। ऐसे में गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप श्रीहरि को प्रसन्न कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बृहस्पतिवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं….

अगर आपको मन पसंद वर या वधू से विवाह करने में अड़चने आ रही हैं तो गुरुवार के दिन स्नान कर विष्णु और लक्ष्मी मां (Vishnu and Lakshmi Maa) की मूर्ती या फोटो के आगे “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें। ऐसा प्रत्येक गुरुवार को लगातर तीन महीने तक करें और साथ ही विवाह की सफलता (marriage success) के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से मन पसंद वर या वधू से विवाह करने में आ रही अडचनें समाप्त हो जाएंगी।


अगर ज्यादा मेहनत करने के बाद भी आपको परिणाम अच्छे नहीं मिलते, ऑफिस या पढ़ाई को लेकर आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो इसके लिए आप गुरूवार के दिन शाम के समय ब्राह्मण को भोजन कराएं और उनका आशीर्वाद लें। ऐसा करने से आपके मेहनत का बेहतर परिणाम (Result) मिलने लगेगा।

अगर लाख परिश्रम के बाद भी आपका कारोबार ठप्प हो गया है या फिर धीमी गति से चल रहा है, तो इस दिन भरणी नक्षत्र के दौरान हल्दी की दो गांठ लेकर उसे घर पर ही किसी एकांत जगह पर रख दें और कल उसे आंवले के पेड़ के पास जमीन में दबा दें। साथ ही अपने कारोबार की तरक्की के लिए मन ही मन प्रार्थना करें। प्रार्थना करने के बाद आंवले के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से आपके कारोबार के नए मार्ग खुलेंगे।

अगर आपके दाम्पत्य रिश्ते में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो उस परेशानी को दूर करने के लिए इस दिन भरणी नक्षत्र के दौरान आपको शुक्र के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। शुक्र का मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:’ शुक्र के इस मंत्र का 21 बार जाप करने से आपके दाम्पत्य रिश्ते में चल रही परेशानी जल्द ही दूर होगी।

अगर आप कोई कार्य करने की सोचते है या शुरू करते हैं और आपको बाधा ही बाधा नजर आती है और कोई राह नहीं मिलती, तो इससे छुटकारा पाने के लिए भरणी नक्षत्र के दौरान आंवले के वृक्ष की रोली, चावल से पूजा करें। साथ ही वृक्ष के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर अपने काम में आ रही बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए प्रार्थना करें। अगर आपको आवालें के वृक्ष तक जाना संभव नहीं है तो आवालें के तस्वीर लेकर या देखकर भी ये उपाय कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको जल्द ही अपने काम के लिए नई राह मिलेगी और आपके काम बनने लगेंगे।

अगर आप जीवन में सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं, तो इस दिन आपको आंवले के पेड़ या उसके फल का दर्शन करें। साथ ही हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो आंवले के पेड़ या फल को स्मरण करके प्रणाम करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

अगर आप अपने लवमेट के साथ अपने रिश्ते को और भी मजबूत करना चाहते हैं तो इस दिन आपको आंगन में या अपने घर में आटे की मदद से एक त्रिकोण की आकृति बनानी चाहिए। अब उस त्रिकोण आकृति में एक आंवले का फल रखें और उसकी विधि-पूर्वक पूजा करें। अगर आपको आंवले का फल न मिल पाए तो एक आलू भी रख सकते हैं। ये उपाय करने से लवमेट के साथ आपके रिश्ते में मजबूती आएगी।

अगर आप अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से नहीं कर पा रहे हैं तो अपने बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए इस दिन आपको एक सफेद रंग की कमीज लेकर किसी बच्चे को गिफ्ट करनी चाहिए। ऐसा करने से आप अपने बिजनेस में अच्छी खासी बढ़ोतरी कर पाएंगे।

अगर आपके बच्चों की शादी में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो उस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए इस दिन भरणी नक्षत्र के दौरान शुक्र के इस मंत्र का 11 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:’ ऐसा करने से आपके बच्चों की शादी में आ रही परेशानी जल्द ही दूर होगी।

अगर आप अपना तेज कायम रखना चाहते हैं और समाज में अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं, तो इस दिन मां लक्ष्मी को दूध से बनी किसी चीज़ या खीर का भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में स्वयं ग्रहण करें और घर के सदस्यों को बांट दें। ऐसा करने से आपका तेज कायम रहेगा और समाज में आपका दबदबा भी बना रहेगा।

अगर आप सांसारिक सुख पाना चाहते हैं, तो इस दिन स्नान आदि के बाद घर के मंदिर में घी का दीपक जला कर विधिपूर्वक पूजा करना चाहिए। साथ ही अपने माता-पिता या अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको सांसारिक सुख की प्राप्ति होगी।

अगर आप चाहते हुए भी करियर में अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं तो अपनी तरक्की के लिए इस दिन आपको अपने पास एक हल्दी और दो इलायची के जोड़े रखने चाहिए। पूरे दिन आप इन्हें अपने पास रखे रहें। अगले दिन इन्हें अपने मन्दिर में भगवान को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आप करियर में अपना बेस्ट देने में सफल होंगे।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

कंगना और आलिया को पीछे छोड़ अदा शर्मा बनी नंबर वन, ‘द केरल स्टोरी’ ने कर दिया ये बड़ा कमाल

Thu May 18 , 2023
मुंबई। तमाम विवादों के बावजूद अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अगर हम महिला प्रधान फिल्मों की बात करे तो यह फिल्म कंगना रणौत की ‘तनु वेड्स रिटर्न्स’ और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भी रिकार्ड तोड़कर आगे बढ़ गई है। अभिनेत्री कंगना […]