देश राजनीति

caste politics करना ही कुछ पार्टियों का चाल-चरित्र: मेनका गांधी

सुलतानपुर। सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दलों (Regional Parties of Uttar Pradesh) द्वारा जाति विशेष की राजनीति (caste politics) को केंद्र बनाए जाने पर कहा कि इन पार्टियों का यही चाल चरित्र है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका गांधी का रविवार संसदीय क्षेत्र की सीमा अलीगंज असरोगा टोल नाके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सांसद ने ओलम्पिक खेलों में भारोत्तलन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली मीराबाई चानू को शुभकामना देते हुए कहा कि मीराबाई ने विश्व पटल पर भारत का नाम शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों को बधाई दी।


पिछले दिनों दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ मुख्यमंत्री व नवनिर्वाचित मंत्रियों के साथ हुई बैठक के सम्बंध में मेनका गांधी ने बताया कि उप्र के विकास के लिए सभी सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जश्ने आजादी के 75वें वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के 500 गांव का दौरा किया है। इसके बावजूद वह एक बार फिर से 75 गांव का दौरा करेंगी।

सांसद मेनका गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र के 14 विकास खंडों में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Aug 2 , 2021
2 अगस्त 2021 1. एक बतख के दो अंडा एक गर्म एक ठंडा। उत्तर…….सूरज- चाँद 2. बत्तीस पीपल के एक ही पत्ती। उत्तर……..दांत और जीभ 3. ऊपर हरा हूं नीचे पीला, कुछ हंू सूखा, कुछ हूं गीला। पेट के अंदर काला दाना, उससे निकालो तब फिर खाना। उत्तर……पपीता